मंडी: सत्ता का सेमीफाइनल माने जा रहे हिमाचल प्रदेश के उप चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक मंडी पहुंचे. मंडी पहुंचते ही हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजीव शुक्ला और स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जुबानी हमले किए.
कांग्रेसी नेताओं ने जहां केंद्र और प्रदेश सरकार को महंगाई व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा, वहीं उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में हो रहे उपचुनावों की चारों सीटों पर जीत दर्ज करके देश को बदलाव का संदेश देगी.
राजीव शुक्ला ने कहा कि देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हो चुकी है. केंद्र की सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है और भ्रष्टाचारियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. प्रदेश की भाजपा सरकार प्रदेश में विकास करवाने में पूरी तरह नाकाम रही. प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है और सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.
इसके साथ-साथ मोदी सरकार को घेरते हुए हिमाचल कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि केंद्र सरकार के मुखिया विकास कार्यों से ज्यादा विज्ञापन में पैसा बहा देते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में जो विकास हुआ था आज भी प्रदेश वहीं पर ही थमा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वीरभद्र सिंह द्वारा किए गए कार्यों पर वोट मांग रही है और चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
वहीं, इस मौके पर कांग्रेस के स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई से आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि वह हिमाचल के प्रभारी रहे हैं, लेकिन हिमाचलियों का दर्द उन्हें क्यों दिखाई नहीं दे रहा है.
केंद्र सरकार ने जो वायदे जनता से किए थे, उन्हें पूरा तो नहीं कर रहे हैं, परंतु कांग्रेस के द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों का फीता काटने जरूर पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने फूट डालो और शासन करो कि नीति अपनाकर देश पर राज किया था, उसी प्रकार मोदी सरकार झूठ बोलो राज करो की साजिश कर जनता को गुमराह कर रही है.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री,कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए वीरभद्र जी के नाम पर मांग रहे वोट: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर