ETV Bharat / bharat

भारत-चीन विवाद पर पीएम से कांग्रेस का सवाल, "कहां है लाल आंख और 56 इंच का सीना" - चीन की सेना

चीन की सेना के साथ रविवार को हुई 13वें दौर की सैन्य वार्ता फेल होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने सवाल किया कि कहां है लाल आंख और कहां है 56 इंच का सीना. कब चीन से आंखों में आंख डालकर मोदीजी बात करेंगे. कब देश की सरजमीं से चीन का कब्जा हटेगा और चीन को डेपसंग प्लेन, गोगरा होट स्प्रिंगस से चीन को पीछे धकेलेंगे.

सुरजेवाला
सुरजेवाला
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 1:45 PM IST

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को दोनों देशों के बीच 13वीं सैन्य वार्ता भी हुई, लेकिन इसमें भी कोई हल नहीं निकला. इस बेनतीजन वार्ता को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि एक बार फिर भारत का चीन से 13वीं बार वार्ता फेल हो गई.

13वें दौर की सैन्य वार्ता पर कांग्रेस प्रवक्ता का बयान

उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि कहां है लाल आंख और कहां है 56 इंच का सीना. कब चीन से आंखों में आंख डालकर मोदीजी बात करेंगे. कब देश की सरजमीं से चीन का कब्जा हटेगा और चीन को डेपसंग प्लेन, गोगरा होट स्प्रिंगस से चीन को पीछे धकेलेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छिपने के बजाय सामने आएं और इन सवाल का जवाब देश को आपसे चाहिए.

पढ़ें : भारत-चीन के बीच 13वें दौर की लद्दाख वार्ता बेनजीता, सर्दियों में सेना की तैनाती पर रहेंगी निगाहें

बता दें कि चीन की सेना के साथ रविवार को हुई 13वें दौर की वार्ता के दौरान पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों का कोई समाधान नहीं निकल पाया है. 13वें दौर की वार्ता लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चूशुल-मोल्दो सीमा क्षेत्र में चीन की तरफ रविवार को हुई. भारतीय और चीन के बीच कमांडर-स्तरीय वार्ता लगभग आठ घंटे तक चली. बैठक में बाकी के क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान के लिए किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका.

भारतीय सेना ने कहा कि वार्ता के दौरान भारतीय पक्ष ने बाकी के क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान के लिए सकारात्मक सुझाव दिए, लेकिन चीनी पक्ष उनसे सहमत नहीं लगा. वह आगे बढ़ने की दिशा में कोई प्रस्ताव भी नहीं दे सका. फिर भी दोनों पक्ष आपस में वार्ता जारी रखने के साथ स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए हैं. इस वजह से दोनों देशों की सेनाओं के दुनिया के सबसे कठिन क्षेत्रों में शामिल लद्दाख में तैनात रहेगी.

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को दोनों देशों के बीच 13वीं सैन्य वार्ता भी हुई, लेकिन इसमें भी कोई हल नहीं निकला. इस बेनतीजन वार्ता को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि एक बार फिर भारत का चीन से 13वीं बार वार्ता फेल हो गई.

13वें दौर की सैन्य वार्ता पर कांग्रेस प्रवक्ता का बयान

उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि कहां है लाल आंख और कहां है 56 इंच का सीना. कब चीन से आंखों में आंख डालकर मोदीजी बात करेंगे. कब देश की सरजमीं से चीन का कब्जा हटेगा और चीन को डेपसंग प्लेन, गोगरा होट स्प्रिंगस से चीन को पीछे धकेलेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छिपने के बजाय सामने आएं और इन सवाल का जवाब देश को आपसे चाहिए.

पढ़ें : भारत-चीन के बीच 13वें दौर की लद्दाख वार्ता बेनजीता, सर्दियों में सेना की तैनाती पर रहेंगी निगाहें

बता दें कि चीन की सेना के साथ रविवार को हुई 13वें दौर की वार्ता के दौरान पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों का कोई समाधान नहीं निकल पाया है. 13वें दौर की वार्ता लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चूशुल-मोल्दो सीमा क्षेत्र में चीन की तरफ रविवार को हुई. भारतीय और चीन के बीच कमांडर-स्तरीय वार्ता लगभग आठ घंटे तक चली. बैठक में बाकी के क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान के लिए किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका.

भारतीय सेना ने कहा कि वार्ता के दौरान भारतीय पक्ष ने बाकी के क्षेत्रों में मुद्दों के समाधान के लिए सकारात्मक सुझाव दिए, लेकिन चीनी पक्ष उनसे सहमत नहीं लगा. वह आगे बढ़ने की दिशा में कोई प्रस्ताव भी नहीं दे सका. फिर भी दोनों पक्ष आपस में वार्ता जारी रखने के साथ स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए हैं. इस वजह से दोनों देशों की सेनाओं के दुनिया के सबसे कठिन क्षेत्रों में शामिल लद्दाख में तैनात रहेगी.

Last Updated : Oct 11, 2021, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.