बेलगावी : कांग्रेस नेता और कर्नाटक के राज्य प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सुरजेवाला ने कहा कि 'ये नाजायज सरकार है जो प्रजातंत्र का चीरहरण कर बनाई गई है. ये कर्नाटक की जनता के वोट से चुनी हुई सरकार नहीं है.'
उन्होंने कहा कि 'चारों तरफ अफरातफरी का आलम है. ये सरकार अपने वजन के नीचे चरमराकर गिर रही है. इस सारी प्रक्रिया में कर्नाटक का विकास प्रभावित हो रहा है.' उन्होंने कहा कि 'वरिष्ठ मंत्री ईश्वरप्पा को राज्यपाल को लिखना पड़ा कि वित्तीय लेनदेन में मुख्यमंत्री दखल दे रहे हैं. अगर वह गलत हैं तो उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए. अगर वह सही हैं तो येदियुरप्पाजी को बर्खास्त किया जाना चाहिए. दोनों में से एक तो गलत है.'
उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा सरकार भ्रष्टाचार द्वारा शासित है और भ्रष्टाचार में नंबर एक है. उन्होंने कहा कि यहां दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व चुप क्यों है. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक पाटिल हर रोज विजेंदर टैक्स की बात करते हैं. एक जीएसटी तो हमने सुना था, ये टैक्स हमने पहली बार सुना.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज नहीं है, वह उगता हुआ सूरज है.
पढ़ें- ईसी ने कहा-बचाव में चली गोली, तीन दिन तक नेताओं के कूचबिहार जाने पर रोक
राहुल गांधी देश के महान नेता बनेंगे : खड़गे
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेलगावी के हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, भाजपा नेता राहुल गांधी से डरते हैं इसलिए बार-बार उनके नाम का जिक्र कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि राहुल कुछ नहीं जानते, दूसरी तरफ वे पश्चिम बंगाल सहित हर जगह उनका नाम ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी देश के महान नेता बनेंगे.' साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास उपचुनाव जीतने के मौके हैं.