बेंगलुरु: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आतंकियों के बीजेपी से संबंध होने के कांग्रेस के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सोनिया गांधी पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आंसू क्यों बहाए.
प्रहलाद जोशी ने भाजपा कार्यालय में असंगठित श्रम समिति की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. राजस्थान में कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक के साथ भाजपा नेता के खड़े होने की तस्वीर कांग्रेस ने लीक की. बीजेपी नेताओं के हत्यारों के साथ संबंध होने के कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने बाटला हाउस शूटआउट मामले को याद कर सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोला.
इससे पहले जब सोनिया गांधी सत्ता में थीं, मनमोहन सिंह नाम के लिए प्रधान मंत्री थे. सोनिया गांधी सत्ता में थीं. उस वक्त बाटला हाउस में हुई गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया था. सोनिया गांधी ने एक आतंकवादी की मौत पर आंसू बहाए. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने अफजल गुरु के साथ फोटो भी खिंचवाई. उन्होंने कहा कि ये लोग आज बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने गोवा विधायक माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाया
अनुच्छेद 370 को हटाना आतंकवाद के खात्मे का एक कारण है. आज देश में आतंकवाद थम गया है, कांग्रेस बोल रही है कि बीजेपी आतंकियों से जुड़ी है. जब बाटला हाउस में आतंकी मारा गया तो सोनिया गांधी रो रही थीं. ये लोग कहते हैं कि हम आतंकियों से डील कर रहे हैं. वे भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी आतंकवादियों के साथ खड़े थे, अफजल गुरु उनके साथ खड़े थे. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जो लोग आतंकियों को चिकन और मटन खिला रहे थे, वे कांग्रेसी हैं.