ETV Bharat / bharat

By-Elections : कांग्रेस ने जारी की लोकसभा के दो व विधानसभा के 12 प्रत्याशियों की सूची - खंडवा लोकसभा क्षेत्र

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जबकि खंडवा लोकसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राजनारायण सिंह को टिकट मिला है जो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं. वहीं अलग-अलग राज्यों में होने वाले 12 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.

Lok Sabha
Lok Sabha
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 1:29 AM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट व एमीप की खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. साथ ही अलग-अलग राज्यों में होने वाले 12 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए राजनारायण सिंह पूर्णी को टिकट दिया गया है. मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा वीरभद्र सिंह को टिकट दिया गया है. कुछ महीने पहले ही उनके पति और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हुआ था.

कांग्रेस की असम इकाई ने राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. असम प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष दिजेन सरमा ने गोसाईगांव सीट के लिए जोवेल टुडु, तामुलपुर के लिए भास्कर दहल और थौरा के लिए मनोरंजन कंवर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है.

वहीं कर्नाटक के सिंदगी से अशोक मानागोली व हंगल विधानसभा क्षेत्र से श्रीनिवास वी माने का कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. इन दोनों सीटों पर भी 30 अक्टूबर को मतदान होना है. बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि उसकी सहयोगी राजद पहले ही इन दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार और तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें-यह 'इंदिरा मोमेंट' क्या है, जिसकी तलाश प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कर रही है

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की राजगांव विधानसभा सीट से कल्पना वर्मा और जोबट से महेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की फतेहपुर विधानसभा सीट से भवानी सिंह पठानिया, अर्की से संजय अवस्थी और जुब्बल कोटखाई रोहित ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के बदवेल विधानसभा सीट से पीएम कमलाम्मा को टिकट दिया है.

(एजेंसी)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट व एमीप की खंडवा लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. साथ ही अलग-अलग राज्यों में होने वाले 12 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है.

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए राजनारायण सिंह पूर्णी को टिकट दिया गया है. मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा वीरभद्र सिंह को टिकट दिया गया है. कुछ महीने पहले ही उनके पति और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हुआ था.

कांग्रेस की असम इकाई ने राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. असम प्रदेश कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष दिजेन सरमा ने गोसाईगांव सीट के लिए जोवेल टुडु, तामुलपुर के लिए भास्कर दहल और थौरा के लिए मनोरंजन कंवर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है.

वहीं कर्नाटक के सिंदगी से अशोक मानागोली व हंगल विधानसभा क्षेत्र से श्रीनिवास वी माने का कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. इन दोनों सीटों पर भी 30 अक्टूबर को मतदान होना है. बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि उसकी सहयोगी राजद पहले ही इन दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार और तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें-यह 'इंदिरा मोमेंट' क्या है, जिसकी तलाश प्रियंका की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कर रही है

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की राजगांव विधानसभा सीट से कल्पना वर्मा और जोबट से महेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की फतेहपुर विधानसभा सीट से भवानी सिंह पठानिया, अर्की से संजय अवस्थी और जुब्बल कोटखाई रोहित ठाकुर को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के बदवेल विधानसभा सीट से पीएम कमलाम्मा को टिकट दिया है.

(एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.