ETV Bharat / bharat

मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए, प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. 24 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. इससे पहले सीताराम केसरी गैर गांधी अध्यक्ष रहे थे. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए 6वीं बार चुनाव हुए. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी समेत पार्टी नेताओं ने खड़गे को बधाई दी है.

मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 6:26 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बुधवार को देश की सबसे पुरानी पार्टी के नए अध्यक्ष (Congress President) चुने गए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित किया. उन्होंने बताया कि खड़गे को 7,897 वोट मिले, जबकि थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए. मिस्त्री ने बताया कि चुनाव में 9,385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गए. बता दें, कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. इससे पहले सीताराम केसरी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे, जो नेहरू-गांधी परिवार से नहीं थे.

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पार्टी की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके आवास पर पहुंचीं और उन्हें जीत की बधाई दी. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद सोनिया गांधी खड़गे के 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर पहुंचीं. उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी. राहुल ने ट्वीट किया, 'मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई. कांग्रेस अध्यक्ष भारत की लोकतांत्रिक दृष्टि का प्रतिनिधित्व करता है. उनका लंबा अनुभव और वैचारिक प्रतिबद्धता पार्टी को मजबूत करेगी.'

  • Congratulations to Mallikarjun Kharge ji on being elected as the President of @INCIndia.

    The Congress President represents a democratic vision of India.

    His vast experience and ideological commitment will serve the party well as he takes on this historic responsibility.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने खड़गे को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष की नई भूमिका के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे जी को मेरी शुभकामनाएं. आगे उनका कार्यकाल सार्थक रहे.'

  • My best wishes to Shri Mallikarjun Kharge Ji for his new responsibility as President of @INCIndia. May he have a fruitful tenure ahead. @kharge

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थरूर ने हार स्वीकारी, खड़गे को बधाई दी
वहीं, थरूर ने चुनाव नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली और खड़गे को बधाई दी. थरूर ने एक बयान में कहा, 'अंतिम फैसला खड़गे के पक्ष में रहा, कांग्रेस चुनाव में उनकी जीत के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं.'

उनका यह भी कहना था कि सर्वाधिक संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का संबल बने रहने और नेतृत्व प्रदान करने के लिए सभी, निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऋणी हैं. थरूर ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं.' थरूर के प्रस्तावक रहे सांसद कार्ति चिदंबरम ने खड़गे को बधाई दी और कहा कि शशि थरूर को 1072 वैध मत मिले हैं.

प्रियंका गांधी ने खड़गे को दी बधाई
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी और उसकी विचाराधारा को मजबूती मिलेगी. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर खड़गे जी को हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि राजनीतिक जीवन का आपका जमीनी अनुभव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती देगा. आपके नेतृत्व में संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी.' कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि खड़गे की जीत उन ताकतों की विजय है जो निजी गौरव से ऊपर वैचारिक प्रतिबद्धता को रखते हैं.

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बुधवार को देश की सबसे पुरानी पार्टी के नए अध्यक्ष (Congress President) चुने गए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को 6,825 मतों के अंतर से पराजित किया. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को निर्वाचित घोषित किया. उन्होंने बताया कि खड़गे को 7,897 वोट मिले, जबकि थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए. मिस्त्री ने बताया कि चुनाव में 9,385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गए. बता दें, कांग्रेस को 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष मिला. इससे पहले सीताराम केसरी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे थे, जो नेहरू-गांधी परिवार से नहीं थे.

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पार्टी की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनके आवास पर पहुंचीं और उन्हें जीत की बधाई दी. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद सोनिया गांधी खड़गे के 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर पहुंचीं. उनके साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी. राहुल ने ट्वीट किया, 'मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई. कांग्रेस अध्यक्ष भारत की लोकतांत्रिक दृष्टि का प्रतिनिधित्व करता है. उनका लंबा अनुभव और वैचारिक प्रतिबद्धता पार्टी को मजबूत करेगी.'

  • Congratulations to Mallikarjun Kharge ji on being elected as the President of @INCIndia.

    The Congress President represents a democratic vision of India.

    His vast experience and ideological commitment will serve the party well as he takes on this historic responsibility.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी ने खड़गे को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष की नई भूमिका के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे जी को मेरी शुभकामनाएं. आगे उनका कार्यकाल सार्थक रहे.'

  • My best wishes to Shri Mallikarjun Kharge Ji for his new responsibility as President of @INCIndia. May he have a fruitful tenure ahead. @kharge

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थरूर ने हार स्वीकारी, खड़गे को बधाई दी
वहीं, थरूर ने चुनाव नतीजों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली और खड़गे को बधाई दी. थरूर ने एक बयान में कहा, 'अंतिम फैसला खड़गे के पक्ष में रहा, कांग्रेस चुनाव में उनकी जीत के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं.'

उनका यह भी कहना था कि सर्वाधिक संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का संबल बने रहने और नेतृत्व प्रदान करने के लिए सभी, निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऋणी हैं. थरूर ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं.' थरूर के प्रस्तावक रहे सांसद कार्ति चिदंबरम ने खड़गे को बधाई दी और कहा कि शशि थरूर को 1072 वैध मत मिले हैं.

प्रियंका गांधी ने खड़गे को दी बधाई
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पार्टी और उसकी विचाराधारा को मजबूती मिलेगी. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर खड़गे जी को हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि राजनीतिक जीवन का आपका जमीनी अनुभव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती देगा. आपके नेतृत्व में संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी.' कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि खड़गे की जीत उन ताकतों की विजय है जो निजी गौरव से ऊपर वैचारिक प्रतिबद्धता को रखते हैं.

Last Updated : Oct 19, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.