चंडीगढ़: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के दावेदार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे. यहां वे खुद के लिए पीसीसी डेलिगेट्स का वोट मांगने आए थे. खड़गे ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब ने सबको चौंका दिया है. खड़गे ने सवाल के जवाब में बड़ा बयान दिया. उनसे से पूछा गया कि आप कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की तरफ से पीएम का चेहरा कौन होगा. इस सवाल के जवाब में खड़गे ने कहा कि बकरीद में बचेंगे, तब मोहर्रम में नाचेंगे.
खड़गे के इस बयान का मतलब ये निकाला जाने लगा कि उन्हें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर बलि का बकरा बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. कांग्रेस में 22 साल बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. इसे लेकर पार्टी की अंदरूनी कलह भी किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस में मचे घमासान से खुद मल्लिकार्जुन भी परेशान हैं. शायद यही वजह है कि वह इशारों ही इशारों में खुद को बलि का बकरा बता गए. वहीं बीजेपी के कुछ नेता इसे मुसलमानों का अपमान भी बता रहे हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया कि कांग्रेस परिवार द्वारा चुने गए पहले प्रॉक्सी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार से पूछा गया कि 2024 में कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार कौन होगा. इस पर उनका जवाब था, 'बकरी में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे'. सबसे पहले मुहर्रम कोई जश्न नहीं बल्कि मातम है! यह मुसलमानों का अपमान है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge in Chandigarh) बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे. चंडीगढ़ में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के कांग्रेस डेलीगेट्स के साथ खड़गे ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्यों के चुनावों में 7 स्टेट के लोगो ने हमें बहुमत दिया. लेकिन हमारे विधायकों की चोरी हुई. एक-एक राज्य में हमारे विधायकों को डराया गया. इसलिए मुझे चुनावी मैदान में उतरना पड़ा.