नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोमवार शाम अस्पताल से छुट्टी मिल गई. चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते 75 वर्षीय सोनिया गांधी को गत 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं.
रमेश ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष को आज शाम सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है.' कांग्रेस के अनुसार, अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद पता चला था कि सोनिया गांधी की श्वास नली में फंगल संक्रमण है, जिसका उपचार किया गया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को नये सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है.
-
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को आज शाम सर गंगा राम अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और उन्हें डाक्टरों द्वारा घर पर आराम करने की सलाह दी गयी है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को आज शाम सर गंगा राम अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और उन्हें डाक्टरों द्वारा घर पर आराम करने की सलाह दी गयी है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 20, 2022कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को आज शाम सर गंगा राम अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और उन्हें डाक्टरों द्वारा घर पर आराम करने की सलाह दी गयी है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 20, 2022
सोनिया गांधी को इससे पहले आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए नयी तारीख देने को कहा था. जांच एजेंसी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ कर रही है और वह ईडी के समक्ष सोमवार को फिर पेश हुए.