पणजी : इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. उनकी साउथ गोवा में कुछ करीबियों के साथ साइकिल चलाते हुए एक फोटो वायरल हुई है.
गोवा में साइकिल की सवारी करती हुईं सानियां गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. पार्टी सूत्र बताते हैं कि सोनिया गांधी 26 दिसंबर से गोवा में हैं. वे वहां के लीला होटल में ठहरी हुई हैं. यहां वे राजनीतिक गतिविधियों से दूर आराम कर स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं.
पार्टी के सूत्रों के अनुसार, शहर में भारी प्रदूषण के कारण, कांग्रेस अध्यक्ष को डॉक्टरों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बाहर रहने की सलाह दी है.