ETV Bharat / bharat

कांग्रेस सांसद का प्रधानमंत्री से आग्रह: गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 नवंबर से आगे भी जारी रखें - प्रधानमंत्री से आग्रह

कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 नवंबर के आगे भी जारी रखा जाए. बोरा ने जोर देकर कहा कि आप जानते हैं कि बदलहाल अर्थव्यवस्था का सामना कर रहे गरीबों और निम्न मध्य वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से काफी राहत मिली है.

रिपुन बोरा
रिपुन बोरा
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 3:06 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 नवंबर के आगे भी जारी रखा जाए, क्योंकि इससे बदहाल अर्थव्यवस्था की मार झेल रहे गरीबों और निम्न मध्य वर्ग के लोगों को काफी राहत मिली है.

राज्यसभा सदस्य बोरा ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि हाल ही में सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 नवंबर से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, इस कारण लाभार्थियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई है और उनके परिवार भी तनाव में आ गए हैं.

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अनियोजित लॉकडाउन एवं नोटबंदी जैसे कदमों के कारण पहले ही बदहाल स्थिति में हैं तथा राज्यों में अलग-अलग तरह के प्रतिबंध संबंधी कदमों के चलते हालात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं.

पढ़ें - मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड से प्रतिबंध हटाया, कांग्रेस ने पूछा- किस लॉन्ड्री का उपयोग किया ?

बोरा ने पत्र में जोर देकर कहा, 'आप जानते हैं कि बदलहाल अर्थव्यवस्था का सामना कर रहे गरीबों और निम्न मध्य वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से काफी राहत मिली है.'

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस योजना को बंद करने से अर्थव्यवस्था और गरीबों की स्थिति और भी खराब हो जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 नवंबर के आगे भी जारी रखा जाए, क्योंकि इससे बदहाल अर्थव्यवस्था की मार झेल रहे गरीबों और निम्न मध्य वर्ग के लोगों को काफी राहत मिली है.

राज्यसभा सदस्य बोरा ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि हाल ही में सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 30 नवंबर से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा, इस कारण लाभार्थियों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई है और उनके परिवार भी तनाव में आ गए हैं.

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था अनियोजित लॉकडाउन एवं नोटबंदी जैसे कदमों के कारण पहले ही बदहाल स्थिति में हैं तथा राज्यों में अलग-अलग तरह के प्रतिबंध संबंधी कदमों के चलते हालात अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं.

पढ़ें - मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड से प्रतिबंध हटाया, कांग्रेस ने पूछा- किस लॉन्ड्री का उपयोग किया ?

बोरा ने पत्र में जोर देकर कहा, 'आप जानते हैं कि बदलहाल अर्थव्यवस्था का सामना कर रहे गरीबों और निम्न मध्य वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से काफी राहत मिली है.'

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस योजना को बंद करने से अर्थव्यवस्था और गरीबों की स्थिति और भी खराब हो जाएगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.