तुमकुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज तुमकुर जिले के पोचकट्टे से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की. इस यात्रा को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है. वहीं, कुछ दिन पहले कांगेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं. वहीं, विपक्षी दल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लगातार हमलावर हो रहे हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने भी हमला बोला है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का कोई महत्व नहीं है और उनकी पार्टी राज्य में कभी सत्ता में नहीं आएगी. येदियुरप्पा ने रामनगर जिले के हरिसंद्रा गांव में संवाददाताओं से कहा, आपकी (राहुल गांधी) पार्टी की उपस्थिति एक या दो स्थानों को छोड़कर पूरे भारत में घट रही है. कर्नाटक में यह किसी तरह सांस ले रही है. इसलिए, जो कुछ भी राहुल गांधी के दिमाग में आता है, वह बोल रहे हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है.
-
Karnataka | Congress MP Rahul Gandhi resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Pochkatte in Tumkur district. pic.twitter.com/DWSzpn4tjz
— ANI (@ANI) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Karnataka | Congress MP Rahul Gandhi resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Pochkatte in Tumkur district. pic.twitter.com/DWSzpn4tjz
— ANI (@ANI) October 10, 2022Karnataka | Congress MP Rahul Gandhi resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Pochkatte in Tumkur district. pic.twitter.com/DWSzpn4tjz
— ANI (@ANI) October 10, 2022
येदियुरप्पा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर भारत जोड़ो यात्रा के संभावित प्रभाव के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, कर्नाटक में कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी. राहुल की राज्य की यात्रा और भारत जोड़ो यात्रा का कोई महत्व नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वहां का दौरा किया था और कई महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, फिर भी कांग्रेस दो सीट जीत सकी.
पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धरमैया के इस आरोप के बारे में कि टीपू एक्सप्रेस का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर भाजपा ने नफरत की राजनीति की है, येदियुरप्पा ने कहा कि सिद्धरमैया मुसलमानों को खुश करने के शौकीन हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा. भाजपा नेता ने कहा, हालांकि, देश और राज्य की जनता ने ट्रेन का नाम बदलने के फैसले का स्वागत किया है. सिद्धरमैया जैसे कुछ लोगों को छोड़कर ट्रेन का नाम बदलने से कोई आहत नहीं है.
रेलवे बोर्ड ने शनिवार को बेंगलुरु और मैसूरु के बीच चलने वाली टीपू एक्सप्रेस ट्रेन का नाम बदलकर वोडेयार एक्सप्रेस कर दिया.येदियुरप्पा ने कहा कि वह और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मंगलवार से पूरे कर्नाटक का दौरा करेंगे, जिसमें राज्य के 50 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।