ETV Bharat / bharat

कांग्रेस विधायक को पीएम मोदी पर ट्वीट करना पड़ा महंगा, मांगी माफी - भाजपा के पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल

छत्तीसगढ़ के कसडोल से कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू दोबारा विवादों में हैं. शकुंतला साहू ने एक ट्वीट किया था, जिसमें बिना नाम लिखे प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे. विवाद बढ़ता देख विधायक ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. साथ ही एक और ट्वीट कर गुजराती समाज से माफी मांगी.

कसडोल से कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू
कसडोल से कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 11:27 AM IST

रायपुर (छत्तीसगढ़): विवादित बयानों और कारनामों को लेकर चर्चा में रही छत्तीसगढ़ के कसडोल से कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गई है. दरअसल, शकुंतला साहू की एक ट्वीट पर विवाद हो गया है. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा था कि गुजराती है, उसके खून में व्यापार है, देश को तो बेचकर ही मानेगा.

इस ट्वीट के जरिये उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा किया था. हालांकि, ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा गया.

पीएम मोदी पर ट्वीट
पीएम मोदी पर ट्वीट

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के साथ-साथ भाजपा नेताओं के कमेंट भी आने शुरू हो गए और विधायक का यह पोस्ट चर्चा में आ गया. जिसके बाद विधायक ने अपना ट्वीट हटा दिया और उन्होंने गुजराती समाज से माफी भी मांग ली है.

अब इस पर भाजपा के पूर्व विधायक और गुजराती समाज के प्रमुख देवजी भाई पटेल ने एक करारा सवाल कांग्रेस से किया है. देव जी भाई पटेल ने पूछा है कि महात्मा गांधी भी गुजराती थे, उन्होंने देश में क्या बेचा?

पढ़ेंः कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

गुजराती समाज ने कार्रवाई की मांग की

शकुंतला साहू के ट्वीट को लेकर भाजपा नेता प्रितेश गांधी ने कहा कि जिस प्रकार सोशल मीडिया में गुजराती समाज की उपेक्षा की है वह निंदनीय है. इससे गुजराती समाज आक्रोशित है और शकुंतला साहू को अपने इस बयान पर पूरे समाज के लोगों से माफी मांगनी होगी. सोशल मीडिया में इस प्रकार के बयान जारी करना उनकी असंवेदनशीलता को दिखाता है. वे एक जनप्रतिनिधि हैं और उन्हें इस प्रकार किसी सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाना शोभा नहीं देता. मैं पूरे गुजराती समाज की ओर से विधायक शकुंतला साहू द्वारा अपने बयान का खंडन करने और समाज के लोगों से माफी मांगने की मांग करता हूं और यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ थाने में सामाजिक भावनाओं को आहत करने और अपमानित करने के खिलाफ पूरे प्रदेश में गुजराती समाज के सदस्यों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः रामनवमी पर पीएम ने दी शुभकामनाएं, कहा- कोरोना से बचने को 'दवाई भी कड़ाई भी' के मंत्र को याद रखिए

ट्वीट डिलीट कर विधायक ने मांगी माफी

चर्चा में आये ट्वीट को विधायक शकुंतला साहू ने बाद में डिलीट कर दिया. साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट कर माफी मांग ली. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र में हम जन प्रतिनिधि ही समाज का आईना होते है, कोशिश करनी है की अपना चेहरा और आईना दोनों पर कोई दाग ना हो. मेरी मंशा किसी समाज विशेष के मान को ठेस पहुंचाने की कदापि नहीं थी. यदि किसी को मेरी बातों से कष्ट पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करती हूं.

रायपुर (छत्तीसगढ़): विवादित बयानों और कारनामों को लेकर चर्चा में रही छत्तीसगढ़ के कसडोल से कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव शकुंतला साहू एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गई है. दरअसल, शकुंतला साहू की एक ट्वीट पर विवाद हो गया है. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा था कि गुजराती है, उसके खून में व्यापार है, देश को तो बेचकर ही मानेगा.

इस ट्वीट के जरिये उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा किया था. हालांकि, ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिखा गया.

पीएम मोदी पर ट्वीट
पीएम मोदी पर ट्वीट

इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के साथ-साथ भाजपा नेताओं के कमेंट भी आने शुरू हो गए और विधायक का यह पोस्ट चर्चा में आ गया. जिसके बाद विधायक ने अपना ट्वीट हटा दिया और उन्होंने गुजराती समाज से माफी भी मांग ली है.

अब इस पर भाजपा के पूर्व विधायक और गुजराती समाज के प्रमुख देवजी भाई पटेल ने एक करारा सवाल कांग्रेस से किया है. देव जी भाई पटेल ने पूछा है कि महात्मा गांधी भी गुजराती थे, उन्होंने देश में क्या बेचा?

पढ़ेंः कोरोना संकट : देश को लॉकडाउन से बचाना है- पीएम मोदी

गुजराती समाज ने कार्रवाई की मांग की

शकुंतला साहू के ट्वीट को लेकर भाजपा नेता प्रितेश गांधी ने कहा कि जिस प्रकार सोशल मीडिया में गुजराती समाज की उपेक्षा की है वह निंदनीय है. इससे गुजराती समाज आक्रोशित है और शकुंतला साहू को अपने इस बयान पर पूरे समाज के लोगों से माफी मांगनी होगी. सोशल मीडिया में इस प्रकार के बयान जारी करना उनकी असंवेदनशीलता को दिखाता है. वे एक जनप्रतिनिधि हैं और उन्हें इस प्रकार किसी सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाना शोभा नहीं देता. मैं पूरे गुजराती समाज की ओर से विधायक शकुंतला साहू द्वारा अपने बयान का खंडन करने और समाज के लोगों से माफी मांगने की मांग करता हूं और यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ थाने में सामाजिक भावनाओं को आहत करने और अपमानित करने के खिलाफ पूरे प्रदेश में गुजराती समाज के सदस्यों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

यह भी पढ़ेंः रामनवमी पर पीएम ने दी शुभकामनाएं, कहा- कोरोना से बचने को 'दवाई भी कड़ाई भी' के मंत्र को याद रखिए

ट्वीट डिलीट कर विधायक ने मांगी माफी

चर्चा में आये ट्वीट को विधायक शकुंतला साहू ने बाद में डिलीट कर दिया. साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट कर माफी मांग ली. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र में हम जन प्रतिनिधि ही समाज का आईना होते है, कोशिश करनी है की अपना चेहरा और आईना दोनों पर कोई दाग ना हो. मेरी मंशा किसी समाज विशेष के मान को ठेस पहुंचाने की कदापि नहीं थी. यदि किसी को मेरी बातों से कष्ट पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करती हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.