ETV Bharat / bharat

गुजरात निकाय चुनाव : टिकट आवंटन से नाराज कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा - अहमदाबाद नगर निगम

गुजरात के जमालपुर-खड़िया से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि अहमदाबाद नगर निगम के बहेरामपुरा वार्ड के लिए दो लोगों को गलत तरीके से चुनाव लड़ने का आदेश दिया गया है.

इस्तीफा
इस्तीफा
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:59 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि खेड़ावाला ने नगर निगम चुनावों के लिए अहमदाबाद में अपने विधानसभा क्षेत्र में टिकट आवंटन पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि खेड़ावाला ने पार्टी से अपना इस्तीफा चावड़ा को सौंपा, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया.

कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला की प्रतिक्रिया

खेड़ावाला ने पत्रकारों से कहा, अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के बेहरामपुरा वार्ड में कांग्रेस उम्मीदवारों को टिकट देने के तरीके से वह नाखुश हैं. यह वार्ड उनके विधानसभा क्षेत्र जमालपुर-खड़िया के अंतर्गत आता है. एक निकाय वार्ड में चार सीटें होती हैं और एक पार्टी उन पर उम्मीदवार उतार सकती है.

खेड़ावाला ने संवाददाताओं से कहा, मेरे विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बेहरामपुरा वार्ड से चार उम्मीदवारों को दिए गए टिकटों के अलावा पार्टी ने दो और उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए कह दिया है.

पढ़ें : आम आदमी पार्टी पंजाब में जीतेगी चुनाव, शामिल हो रहे लोगों का स्वागत : जनरैल सिंह

विधायक ने संवाददाताओं से कहा, मैंने (गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी) अध्यक्ष (चावड़ा) से कहा कि ऐसा ठीक नहीं है, क्योंकि यह पार्टी में अनुशासन की कमी को दर्शाता है. पार्टी को मेरे विधानसभा क्षेत्र में समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा, अपनी बात रखने के लिए, मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

दोशी ने माना कि कांग्रेस विधायक टिकट वितरण से नाखुश हैं. उन्होंने कहा, इमरान खेड़ावाला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी से मुलाकात की और अपने निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले बेहरामपुरा वार्ड में उम्मीदवार तय करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की.

दोशी ने कहा, उन्होंने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया है. पार्टी विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गौर करेगी.

उन्होंने कहा, हमने उनका दृष्टिकोण सुना और उस पर ध्यान दिया. यदि हम पाते हैं कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हुआ है, तो आने वाले दिनों में, पार्टी सुनिश्चित करेगी कि इन कार्यकर्ताओं को पूरे सम्मान के साथ विशेष जिम्मेदारी दी जाए.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में जीत को लेकर ममता आश्वस्त

उन्होंने कहा, इसके साथ ही पार्टी ने उनके इस्तीफे को ठुकरा दिया. पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने इससे पहले दिन में खेड़ावाला को एक बैठक के लिए बुलाया था.

खेड़ावाला ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि क्या पार्टी के भीतर से किसी ने उम्मीदवारों को टिकट आवंटन में किसी तरह की शरारत की है.

अहमदाबाद सहित छह नगर निगम निकायों के चुनाव 21 फरवरी को निर्धारित हैं और 23 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह फरवरी थी.

अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि खेड़ावाला ने नगर निगम चुनावों के लिए अहमदाबाद में अपने विधानसभा क्षेत्र में टिकट आवंटन पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि खेड़ावाला ने पार्टी से अपना इस्तीफा चावड़ा को सौंपा, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया.

कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला की प्रतिक्रिया

खेड़ावाला ने पत्रकारों से कहा, अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के बेहरामपुरा वार्ड में कांग्रेस उम्मीदवारों को टिकट देने के तरीके से वह नाखुश हैं. यह वार्ड उनके विधानसभा क्षेत्र जमालपुर-खड़िया के अंतर्गत आता है. एक निकाय वार्ड में चार सीटें होती हैं और एक पार्टी उन पर उम्मीदवार उतार सकती है.

खेड़ावाला ने संवाददाताओं से कहा, मेरे विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बेहरामपुरा वार्ड से चार उम्मीदवारों को दिए गए टिकटों के अलावा पार्टी ने दो और उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए कह दिया है.

पढ़ें : आम आदमी पार्टी पंजाब में जीतेगी चुनाव, शामिल हो रहे लोगों का स्वागत : जनरैल सिंह

विधायक ने संवाददाताओं से कहा, मैंने (गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी) अध्यक्ष (चावड़ा) से कहा कि ऐसा ठीक नहीं है, क्योंकि यह पार्टी में अनुशासन की कमी को दर्शाता है. पार्टी को मेरे विधानसभा क्षेत्र में समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा, अपनी बात रखने के लिए, मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

दोशी ने माना कि कांग्रेस विधायक टिकट वितरण से नाखुश हैं. उन्होंने कहा, इमरान खेड़ावाला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी से मुलाकात की और अपने निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले बेहरामपुरा वार्ड में उम्मीदवार तय करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की.

दोशी ने कहा, उन्होंने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया है. पार्टी विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गौर करेगी.

उन्होंने कहा, हमने उनका दृष्टिकोण सुना और उस पर ध्यान दिया. यदि हम पाते हैं कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय हुआ है, तो आने वाले दिनों में, पार्टी सुनिश्चित करेगी कि इन कार्यकर्ताओं को पूरे सम्मान के साथ विशेष जिम्मेदारी दी जाए.

पढ़ें : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में जीत को लेकर ममता आश्वस्त

उन्होंने कहा, इसके साथ ही पार्टी ने उनके इस्तीफे को ठुकरा दिया. पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व ने इससे पहले दिन में खेड़ावाला को एक बैठक के लिए बुलाया था.

खेड़ावाला ने कहा कि वह जानना चाहते हैं कि क्या पार्टी के भीतर से किसी ने उम्मीदवारों को टिकट आवंटन में किसी तरह की शरारत की है.

अहमदाबाद सहित छह नगर निगम निकायों के चुनाव 21 फरवरी को निर्धारित हैं और 23 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह फरवरी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.