रामनगर : कर्नाटक में मेकेदातु पदयात्रा निकालने वाले कांग्रेस नेताओं (Congress leaders in Mekedatu padayatra) के खिलाफ प्रदेश सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी हैं. वहीं, कांग्रेस नेता शिवकुमार, सिद्धारमैया और अन्य वरिष्ठ नेता रामनगर पार्टी कार्यालय में बैठक बुलाई है और पदयात्रा को स्थगित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, आज मेकेदातु पदयात्रा को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यालय में आगे की कार्रवाई तय करने के लिए बैठक बुलाई. एडीजीपी प्रताप रेड्डी और रामगंगा के एसपी एस गिरीश ने बैठक में मौजूद कांग्रेस नेताओं को चेतावनी दी (ADGP and SP warned congress leaders) कि अगर उन्होंने जिद्द नहीं छोड़ी तो वे कार्रवाई करेंगे. इसके बाद कांग्रेस ने पदयात्रा को स्थगित रखने का फैसला किया गया.
गौरतलब है कि कर्नाटक के गृहमंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने भी इस पर सख्ती बरतते हुए कहा कि मेकेदातु पदयात्रा को आगे बढ़ाने की अनुमति (Permission to proceed with Mekedatu padyatra) नहीं दी जाएगी. इस संबंध में जिला आयुक्त और पुलिस विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यात्रा आगे नहीं बढ़ने दी जाएगी. अगर उन्होंने पदयात्रा नहीं रोकी, तो हम इसे रोकने के लिए जो जरूरी होगा, वह करेंगे.
पढ़ें : Mekedatu Padyatra: कर्नाटक सरकार ने कांग्रेस की पदयात्रा रोकने के दिए आदेश
Covid in Karnataka: कांग्रेस की पदयात्रा पर हाई कोर्ट का कर्नाटक सरकार को लताड़
बता दें कि कांग्रेस ने राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा मेकेदातु परियोजना (Mekedatu project by ruling BJP) को तेजी से लागू करने की मांग को लेकर राज्य में 10 दिवसीय पदयात्रा की योजना बनाई है. गृहमंत्री ने कहा कि कानूनी प्रावधानों और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. कोविड संक्रमण को रोकने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. इस संबंध में हाईकोर्ट का आदेश है और राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या 11,000 से 21,000 तक पहुंच गई है. संख्या प्रतिदिन दोगुनी हो रही है.
उन्होंने बताया कि रोजी-रोटी के लिए रोज की कमाई पर निर्भर रहने वाले गरीब, रेहड़ी-पटरी वाले, ऑटो कैब चालक घबरा गए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लजम्मा और पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक शिवशंकर रेड्डी, जिन्होंने पदयात्रा में भाग लिया, कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. हजारों लोग कोरोना पॉजिटिव हैं और अभी भी पदयात्रा में हिस्सा ले रहे हैं. यह मेकेदातु पर पदयात्रा नहीं है, यह कोरोना की पदयात्रा है. उन्होंने रेखांकित किया कि कानून के अनुसार कार्रवाई शुरू करने के लिए जिला आयुक्तों और पुलिस प्रमुखों को फिर से निर्देश जारी किए गए हैं.
इससे पहले, अधिकारियों ने राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार को पदयात्रा में भाग न लेने के लिए कहा. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि वह प्राकृतिक आपदा प्रबंधन अधिनियम (NDMA) के प्रावधानों का उल्लंघन करता है, तो कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, शिवकुमार ने नोटिस को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और अधिकारियों ने कनकपुरा स्थित उनके आवास के प्रवेश द्वार पर नोटिस चिपका दिया.
बता दें कि, कावेरी नदी पर मेकेदातु परियोजना लागू करने की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा के चौथे दिन बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले में डी. के. शिवकुमार सहित पार्टी के 64 नेताओं के खिलाफ तीसरी प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
(एजेंसी-इनपुट)