बेंगलुरु : कर्नाटक के बेलगावी लोक सभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार सतीश जारकीहोली को बड़ा झटका लग सकता है. सतीश के भाई लखन जारकीहोली बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं. जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेताओं ने लखन जारकीहोली के आवास का दौरा किया, जिसके बाद लखन जारकीहोली के बीजेपी में शामिल होने की अटकले तेज हो गई हैं. लखन जारकीहोली, पिछले साल गोकाक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार थे.
मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री जगदीश शेट्टार, उमेश कट्टी, मंत्री शशिकला जोले, राज्य सभा सदस्य एरना कड्डी और बीजेपी लोक सभा उपचुनाव की उम्मीदवार मंगला अंगडी ने गोकाक में लखन जारकीहोली के निवास का दौरा किया और बीजेपी पार्टी में शामिल होने के लिए बातचीत की. हालांकि, लखन ने बीजेपी नेताओं से कहा है कि वह अपने भाई रमेश जारकीहोली और बालाचंद्र जारकीहोली के साथ चर्चा करने के बाद ही जवाब देंगे.
इन सब के बीच लखन ने पहले से ही अपने भाई सतीश जारकीहोली के चुनाव प्रचार से दूरी बना रखी है. इसलिए, यह लगभग तय माना जा रहा है कि लखन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लखन के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस के उम्मीदवार सतीश जारकीहोली को झटका लग सकता है.
कांग्रेस के खिलाफ लखन की नाराजगी
भाजपा नेताओं के दौरे के बाद मीडिया से बात करते हुए लखन जारकीहोली ने कहा, कांग्रेस हाईकमान सिर्फ दिल्ली में नहीं है, बल्कि पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशा में कांग्रेस पार्टी में चार उच्च कमान हैं. राज्य के कांग्रेस नेताओं के मुताबिक सतीश जारकीहोली कांग्रेस की तरफ से लोक सभा उप चुनाव लड़ रहे हैं.'
नाराजगी जताते हुए लखन ने आगे कहा कि बेलगावी में लिंगायत उम्मीदवार हैं, लेकिन कांग्रेस ने सतीश को टिकट दिया.
इतना ही नहीं लखन जारकीहोली ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अच्छे लोगों का कांग्रेस में कोई कद्र नहीं है, इसलिए मैंने कांग्रेस से दूरी बना रखी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी नेताओं ने पार्टी में शामिल होने के लिए लखन को आमंत्रित किया है, आगे इस पर वो जल्द ही फैसला लेंगे.
पढ़ें : कर्नाटक उपचुनाव के लिए 30 उम्मीदवार मैदान में
मालूम हो पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता सुरेश अंगड़ी का कोरोना वायरस संक्रमण के चलते निधन हो गया था. उनके निधन हो जाने के बाद बेलगावी लोक सभा सीट रिक्त हुई है. बेलगावी लोक सभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा.