ETV Bharat / bharat

Pawan Khera controversy: कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, 'हम किसी से डरने वाले नहीं' - पवन खेड़ा की गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन शुरु हो गया है. इस अधिवेशन के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता रायपुर पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और बीके हरिप्रसाद ने पवन खेड़ा कंट्रोवर्सी को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेताओं ने दो टूक कहा कि हम किसी से डरने वाले नहीं हैं. यह कांग्रेस अधिवेशन को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है.

Pawan Khera controversy
पवन खेड़ा कंट्रोवर्सी
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 12:06 PM IST

केसी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

रायपुर: कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पवन खेड़ा कंट्रोवर्सी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि '' यह देश प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार की तानाशाही देख रही है. यदि आप किसी शख्स को प्लेन से उतार रहे हैं तो डीजीसीए की तय गाइडलाइंस हैं. लेकिन बिना किसी कारण के पवन खेड़ा को प्लेन से उतारा गया. जब हमने पूछा तो उनके पास बताने के लिए कोई वजह नहीं थी. मोदी सरकार कांग्रेस अधिवेशन को डिस्टर्ब करना चाहती है.'' केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि ''वे कांग्रेस पार्टी को डराना चाहते हैं. उन्हें पता नहीं है कि कांग्रेस पार्टी किसी से डरने वाली नहीं है. हम सच्चाई के साथ हैं. सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ेंगे. हम किसी से भी डरने वाले नहीं हैं.''

Congress Plenery Session संचालन समिति की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी उपस्थित नहीं

देश के हालात के साथ तानाशाह सरकार पर चर्चा: रायपुर पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने भी केंद्र सरकार को घेरा. पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर हरिप्रसाद ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि '' कांग्रेस अधिवेशन में वर्तमान में देश के हालात पर चर्चा की जाएगी. तानाशाही और हिटलरशाही की जो सरकार है, उसके बारे में आगे क्या करना है, इस पर चर्चा की जाएगी.''

बीके हरिप्रसाद ने यह भी कहा कि ''देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलना है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री को मर्डर करने की बात कही थी. धमकी देने वाला व्यक्ति आराम से घूम रहा है. भारतीय जनता पार्टी में जो क्रिमिनल है, उसको अरेस्ट करना चाहिए.''

Pawan Khera Controvercy: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के समर्थन में कांग्रेस का ट्विटर वार

Congress Plenary Session 2023 कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू

केसी वेणुगोपाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

रायपुर: कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने पवन खेड़ा कंट्रोवर्सी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि '' यह देश प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार की तानाशाही देख रही है. यदि आप किसी शख्स को प्लेन से उतार रहे हैं तो डीजीसीए की तय गाइडलाइंस हैं. लेकिन बिना किसी कारण के पवन खेड़ा को प्लेन से उतारा गया. जब हमने पूछा तो उनके पास बताने के लिए कोई वजह नहीं थी. मोदी सरकार कांग्रेस अधिवेशन को डिस्टर्ब करना चाहती है.'' केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि ''वे कांग्रेस पार्टी को डराना चाहते हैं. उन्हें पता नहीं है कि कांग्रेस पार्टी किसी से डरने वाली नहीं है. हम सच्चाई के साथ हैं. सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ेंगे. हम किसी से भी डरने वाले नहीं हैं.''

Congress Plenery Session संचालन समिति की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी उपस्थित नहीं

देश के हालात के साथ तानाशाह सरकार पर चर्चा: रायपुर पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने भी केंद्र सरकार को घेरा. पवन खेड़ा की गिरफ्तारी को लेकर हरिप्रसाद ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि '' कांग्रेस अधिवेशन में वर्तमान में देश के हालात पर चर्चा की जाएगी. तानाशाही और हिटलरशाही की जो सरकार है, उसके बारे में आगे क्या करना है, इस पर चर्चा की जाएगी.''

बीके हरिप्रसाद ने यह भी कहा कि ''देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलना है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री को मर्डर करने की बात कही थी. धमकी देने वाला व्यक्ति आराम से घूम रहा है. भारतीय जनता पार्टी में जो क्रिमिनल है, उसको अरेस्ट करना चाहिए.''

Pawan Khera Controvercy: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के समर्थन में कांग्रेस का ट्विटर वार

Congress Plenary Session 2023 कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.