ETV Bharat / bharat

तेजस्वी ने किया ममता का समर्थन, तारिक अनवर बोले- गठबंधन पर नहीं पड़ेगा असर - तारिक अनवर पश्चिम बंगाल चुनाव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को समर्थन देने का एलान किया है. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि आरजेडी की इस घोषणा से बंगाल में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बता दें कि बिहार में आरजेडी ने कांग्रेस और वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.

विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 3:43 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि आरजेडी कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है. पश्चिम बंगाल चुनाव में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने टीएमसी को समर्थन देने का निर्णय लिया है, इससे हमें कोई दिक्कत नहीं. तेजस्वी यादव को लगता होगा कि भाजपा को हराने में ममता बनर्जी सक्षम हैं, इसलिए उन्होंने समर्थन दिया.

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर से खास बातचीत.

तारिक अनवर ने कहा कि तेजस्वी यादव के इस निर्णय से बंगाल में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. बंगाल में हम लोग बहुत मजबूत स्थिति में हैं. दो मई को नातीजे आ जाएंगे. उस दिन पता चल जाएगा कि सरकार किसकी बन रही है. बंगाल में लोग काफी सचेत रहते हैं और ऐसा नहीं है किसी के कहने पर किसी पार्टी को वोट दे देंगे.

बता दें बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों का महागठबंधन है, लेकिन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने टीएमसी को समर्थन देने का एलान किया है.

तेजस्वी यादव ने सोमवार को टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात की और बिना शर्त समर्थन करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को हराना हमारी प्राथमिकता है तेजस्वी ने बंगाल में रह रहे बिहार के लोगों से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को वोट देने की अपील की है.

पढ़ें- सारदा घोटाला : ईडी कार्यालय पहुंचे तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष

बताया जा रहा है कि आरजेडी बंगाल में टीएमसी के साथ गठबंधन कर कुछ सीटों पर चुनाव भी लड़ना चाहती है, लेकिन उस दिशा में अभी बातचीत नहीं हो पा रही है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और दो मई को नतीजे आएंगे.

नई दिल्ली : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि आरजेडी कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है. पश्चिम बंगाल चुनाव में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने टीएमसी को समर्थन देने का निर्णय लिया है, इससे हमें कोई दिक्कत नहीं. तेजस्वी यादव को लगता होगा कि भाजपा को हराने में ममता बनर्जी सक्षम हैं, इसलिए उन्होंने समर्थन दिया.

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर से खास बातचीत.

तारिक अनवर ने कहा कि तेजस्वी यादव के इस निर्णय से बंगाल में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. बंगाल में हम लोग बहुत मजबूत स्थिति में हैं. दो मई को नातीजे आ जाएंगे. उस दिन पता चल जाएगा कि सरकार किसकी बन रही है. बंगाल में लोग काफी सचेत रहते हैं और ऐसा नहीं है किसी के कहने पर किसी पार्टी को वोट दे देंगे.

बता दें बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों का महागठबंधन है, लेकिन पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने टीएमसी को समर्थन देने का एलान किया है.

तेजस्वी यादव ने सोमवार को टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात की और बिना शर्त समर्थन करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को हराना हमारी प्राथमिकता है तेजस्वी ने बंगाल में रह रहे बिहार के लोगों से ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को वोट देने की अपील की है.

पढ़ें- सारदा घोटाला : ईडी कार्यालय पहुंचे तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष

बताया जा रहा है कि आरजेडी बंगाल में टीएमसी के साथ गठबंधन कर कुछ सीटों पर चुनाव भी लड़ना चाहती है, लेकिन उस दिशा में अभी बातचीत नहीं हो पा रही है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और दो मई को नतीजे आएंगे.

Last Updated : Mar 2, 2021, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.