बेंगलुरु : चुनाव प्रचार के दौरान कभी कभार ऐसे नजारे भी देखने को मिल जाते हैं, जिसकी कोई उम्मीद नहीं करता है. और खासकर एयरपोर्ट पर तो ऐसे नजारे आपको मिल ही जाएंगे. ऐसा ही कुछ हुआ आज कर्नाटक के बेलगावी में. एयरपोर्ट पर अचानक ही मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीएम पद की रेस में शामिल सिद्दारमैया आमने-सामने दिख गए.
दोनों नेताओं ने कुछ बात की, एक-दूसरे का हाल-चाल पूछा और फिर दोनों प्रचार के लिए निकल पड़े. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि सिद्दारमैया ने एक बार सीएम की पीठ को थपथपाया भी. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को शुभकामनाएं भी दीं. दोनों ही नेता बलेगावी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे.
-
#WATCH| Karnataka LoP & Congress leader Siddaramaiah meets CM Basavaraj Bommai at Belagavi airport pic.twitter.com/rCTFScdYPB
— ANI (@ANI) April 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH| Karnataka LoP & Congress leader Siddaramaiah meets CM Basavaraj Bommai at Belagavi airport pic.twitter.com/rCTFScdYPB
— ANI (@ANI) April 26, 2023#WATCH| Karnataka LoP & Congress leader Siddaramaiah meets CM Basavaraj Bommai at Belagavi airport pic.twitter.com/rCTFScdYPB
— ANI (@ANI) April 26, 2023
यहां आपको बता दें कि सिद्दारमैया पहले जनता दल एस में थे. बाद में वह कांग्रेस पार्टी में आ गए. बोम्मई ने भी अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत जनता दल के साथ की थी. बाद में वह भाजपा में आ गए. बेलगावी में विधानसभा की कुल 18 सीटें हैं.
बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते हैं, जबकि सिद्दारमैया कुरुबा समुदाय से आते हैं. दो दिन पहले ही सिद्दारमैया ने लिंगायत समुदाय पर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. चर्चा तो यहां तक होने लगी कि कहीं कांग्रेस को इस बयान का खामियाजा न भुगतना पड़े. सिद्धारमैया ने कहा था कि लिंगायत मुख्यमंत्री भ्रष्ट हैं. भाजपा ने सिद्दारमैया के इस बयान को जोरशोर से उठाया है. पार्टी ने कहा है यह सीधे ही जाति का अपमान है. खुद अमित शाह ने भी इस मुद्दे को उठाया. वैसे, जब बयान को लेकर आलोचना होने लगी, तब सिद्दारमैया ने कहा कि उनका मतलब वर्तमान मुख्यमंत्री बोम्मई से है, न कि किसी लिंगायत समुदाय पर.
ये भी पढ़ें : Karnataka Election : अमित शाह बोले-लिंगायतों का लगातार अपमान कर रही है कांग्रेस