ETV Bharat / bharat

Patna Opposition Meeting : 'बिहारियों के DNA में कांग्रेस, बिहार जीत जाएंगे तो भारत जीत जाएंगे' - बिहार जीत जाएंगे तो भारत जीत जाएंगे

बिहार की राजधानी पटना में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं, सीएम नीतीश ने खुद पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. इसके बाद यहां से दोनों नेता सीधे सदाकत आश्रम चले गए.

सदाकत आश्रम में राहुल गांधी
सदाकत आश्रम में राहुल गांधी
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 11:35 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 12:09 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पटना पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल राव भी पटना पहुंचे हैं. विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने आए राहुल गांधी का स्वागत करने खुद सीएम नीतीश पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने ने दोनों कांग्रेसी नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया.

सदाकत आश्रम पहुंचे राहुल गांधी: राहुल गांधी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थे. पटना पहुंचने के बाद राहुल समेत सभी कांग्रेसी नेता सीधे सदाकत आश्रम गए. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

'देश में दो विचारधारा की लड़ाई' : पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है, एक हमारी भारत जोड़ो की और एक दूसरी तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की. भाजपा हिंदुस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है.

  • #WATCH पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पटना pic.twitter.com/4zig4c4QKy

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार जीत गए तो भारत जीत जाएंगे- खरगे: वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा. हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे. अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे. आपका मूड कैसा है.

  • #WATCH इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे...अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पटना pic.twitter.com/TZFKRIp4Xi

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"मेरे पटना आने का मकसद खास है. क्योंकि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा तो दूसरी तरफ बीजेपी की भारत तोड़ो यात्रा. बिहारियों के डीएन में कांग्रेस है. नफरत को मोहब्बत ही काट सकती है, नफरत नहीं. भारत जोड़ो यात्रा में जिस राज्य में गए वहां बिहारी मिले. बीजेपी का मतलब दो तीन लोगों को फायदा पहुंचाना है जबकि कांग्रेस का मतलब गरीबों और सब को फायदा पहुंचाना है"- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरणः इससे पहले राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद वह विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पटना में कई जगहों पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए हैं. उनके स्वागत के लिए कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम को सजाया गया है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए आश्रम के पिछले हिस्से में एक जर्मन हैंगर का निर्माण किया गया है. इसी हैंगर में बैठकर राहुल गांधी और खड़गे ने पार्टी नेताओं को संबोधित किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पटना पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल राव भी पटना पहुंचे हैं. विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने आए राहुल गांधी का स्वागत करने खुद सीएम नीतीश पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने ने दोनों कांग्रेसी नेता का गर्मजोशी से स्वागत किया.

सदाकत आश्रम पहुंचे राहुल गांधी: राहुल गांधी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थे. पटना पहुंचने के बाद राहुल समेत सभी कांग्रेसी नेता सीधे सदाकत आश्रम गए. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

'देश में दो विचारधारा की लड़ाई' : पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है, एक हमारी भारत जोड़ो की और एक दूसरी तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की. भाजपा हिंदुस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है.

  • #WATCH पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पटना pic.twitter.com/4zig4c4QKy

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार जीत गए तो भारत जीत जाएंगे- खरगे: वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा. हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे. अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे. आपका मूड कैसा है.

  • #WATCH इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे...अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पटना pic.twitter.com/TZFKRIp4Xi

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"मेरे पटना आने का मकसद खास है. क्योंकि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक तरफ कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा तो दूसरी तरफ बीजेपी की भारत तोड़ो यात्रा. बिहारियों के डीएन में कांग्रेस है. नफरत को मोहब्बत ही काट सकती है, नफरत नहीं. भारत जोड़ो यात्रा में जिस राज्य में गए वहां बिहारी मिले. बीजेपी का मतलब दो तीन लोगों को फायदा पहुंचाना है जबकि कांग्रेस का मतलब गरीबों और सब को फायदा पहुंचाना है"- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरणः इससे पहले राहुल गांधी ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद वह विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पटना में कई जगहों पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए तोरण द्वार बनाए गए हैं. उनके स्वागत के लिए कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम को सजाया गया है. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए आश्रम के पिछले हिस्से में एक जर्मन हैंगर का निर्माण किया गया है. इसी हैंगर में बैठकर राहुल गांधी और खड़गे ने पार्टी नेताओं को संबोधित किया.

Last Updated : Jun 23, 2023, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.