ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने KCR पर मढ़ा करप्शन का आरोप, टीआरएस से चुनावी गठबंधन को किया खारिज - रायतू संघर्ष सभा में राहुल

भीषण गर्मी में राष्ट्रीय दलों के केंद्रीय नेताओं के दौरे से तेलंगाना का राजनीतिक तापमान भी गरमाने लगा है. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के बाद शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे. हनमकोंडा आर्ट कॉलेज का मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने टीआरएस सरकार पर करप्शन का आरोप लगाया. टीआरएस से गठबंधन की संभावनाओं को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि तेलंगाना के साथ धोखा करने और चोरी करने वालों के साथ कांग्रेस कभी हाथ नहीं मिलाएगी.

Congress leader Rahul Gandhi
Congress leader Rahul Gandhi
author img

By

Published : May 6, 2022, 9:21 PM IST

Updated : May 6, 2022, 10:10 PM IST

हैदराबाद : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार शाम 5:30 बजे हैदराबाद पहुंचे. हनमकोंडा आर्ट कॉलेज के मैदान में रायतू संघर्ष सभा को संबोधित कर उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राज्य की केसीआर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. केसीआर का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि एक शख्स ने तेलंगाना में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया. राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के साथ धोखा करने और चोरी करने वालों के साथ कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के किसी सदस्य ने टीआरएस से अलायंस की बात की तो उसे हम पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. कांग्रेस के किसी मेंबर को टीआरएस और बीजेपी से गठबंधन के बारे में सोचना नहीं चाहिए. हम तेलंगाना राष्ट्र समिति और बीजेपी से सीधा मुकाबला करेंगे.

रायतू संघर्ष सभा में राहुल गांधी

हनमकोंडा आर्ट कॉलेज का मैदान में जनसभा के लिए दो मंच बनाए गए थे. एक मंच पर राहुल गांधी और पार्टी के नेता टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, सांसद उत्तम कुमार रेड्डी समेत कई नेता मौजूद रहे, दूसरे मंच पर उन किसानों के परिवारों को जगह दी गई, जिन्होंने खेती में नुकसान के बाद आत्महत्या कर ली थी. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना का गठन आसानी से नहीं हुआ था. यह तेलंगाना के लोगों के बलिदान से बना था. यह राज्य किसी एक व्यक्ति या एक परिवार के लिए नहीं बना है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना के गठन के 8 साल पूरे होने के बाद से यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. टीआरएस सरकार ने तेलंगाना के लोगों के सपनों को पूरा नहीं किया. किसानों और बेरोजगारों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है. राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी ने विरोध के बावजूद तेलंगाना का गठन किया था, हालांकि उन्हें पता था कि इससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान होगा मगर हमें उम्मीद थी कि नए राज्य बनने के बाद लोगों के सपने पूरे होंगे. मगर टीआरएस की सरकार ने लोगों की समस्याएं नहीं सुनीं. आज प्रदेश और देश में किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. जनसभा में कांग्रेस नेता ने वादा किया कि वह तेलंगाना के सपनों को पूरा करेंगे.

राहुल गांधी के भाषण से पहले तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने 2023 के चुनाव के लिए वादों की फेहरिश्त जारी की. उन्होंने कहा कि अगर 2023 में कांग्रेस सत्ता में आती है तो 2 लाख रुपये का लोन माफ किया जाएगा. किसानों को खेती के लिए प्रति एकड़ 15000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. लीज पर खेती करने वालों को 12000 रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे. जिन किसानों के पास जमीन नहीं है, उनके लिए इंश्योरेंस स्कीम लाई जाएगी. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा. इसी तरह हल्दी किसानों को प्रति क्विंटल 12000 रुपये का भाव मिलेगा. मक्के का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3500 रुपये प्रति क्विंटल होगा.

पढ़ें : पति की सरेआम हत्या पर आशरीन बोली, यह समाज तो बेकार है, जो एक आदमी को नहीं बचा सका

हैदराबाद : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार शाम 5:30 बजे हैदराबाद पहुंचे. हनमकोंडा आर्ट कॉलेज के मैदान में रायतू संघर्ष सभा को संबोधित कर उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने राज्य की केसीआर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. केसीआर का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि एक शख्स ने तेलंगाना में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला किया. राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना के साथ धोखा करने और चोरी करने वालों के साथ कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के किसी सदस्य ने टीआरएस से अलायंस की बात की तो उसे हम पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. कांग्रेस के किसी मेंबर को टीआरएस और बीजेपी से गठबंधन के बारे में सोचना नहीं चाहिए. हम तेलंगाना राष्ट्र समिति और बीजेपी से सीधा मुकाबला करेंगे.

रायतू संघर्ष सभा में राहुल गांधी

हनमकोंडा आर्ट कॉलेज का मैदान में जनसभा के लिए दो मंच बनाए गए थे. एक मंच पर राहुल गांधी और पार्टी के नेता टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, सांसद उत्तम कुमार रेड्डी समेत कई नेता मौजूद रहे, दूसरे मंच पर उन किसानों के परिवारों को जगह दी गई, जिन्होंने खेती में नुकसान के बाद आत्महत्या कर ली थी. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना का गठन आसानी से नहीं हुआ था. यह तेलंगाना के लोगों के बलिदान से बना था. यह राज्य किसी एक व्यक्ति या एक परिवार के लिए नहीं बना है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना के गठन के 8 साल पूरे होने के बाद से यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. टीआरएस सरकार ने तेलंगाना के लोगों के सपनों को पूरा नहीं किया. किसानों और बेरोजगारों की आत्महत्या का सिलसिला जारी है. राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया गांधी ने विरोध के बावजूद तेलंगाना का गठन किया था, हालांकि उन्हें पता था कि इससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान होगा मगर हमें उम्मीद थी कि नए राज्य बनने के बाद लोगों के सपने पूरे होंगे. मगर टीआरएस की सरकार ने लोगों की समस्याएं नहीं सुनीं. आज प्रदेश और देश में किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. जनसभा में कांग्रेस नेता ने वादा किया कि वह तेलंगाना के सपनों को पूरा करेंगे.

राहुल गांधी के भाषण से पहले तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने 2023 के चुनाव के लिए वादों की फेहरिश्त जारी की. उन्होंने कहा कि अगर 2023 में कांग्रेस सत्ता में आती है तो 2 लाख रुपये का लोन माफ किया जाएगा. किसानों को खेती के लिए प्रति एकड़ 15000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. लीज पर खेती करने वालों को 12000 रुपये प्रति एकड़ दिए जाएंगे. जिन किसानों के पास जमीन नहीं है, उनके लिए इंश्योरेंस स्कीम लाई जाएगी. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाएगा. इसी तरह हल्दी किसानों को प्रति क्विंटल 12000 रुपये का भाव मिलेगा. मक्के का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3500 रुपये प्रति क्विंटल होगा.

पढ़ें : पति की सरेआम हत्या पर आशरीन बोली, यह समाज तो बेकार है, जो एक आदमी को नहीं बचा सका

Last Updated : May 6, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.