नई दिल्ली : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की 'फटी जींस' को लेकर एक बयान दिया. इस बयान के बाद से ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विपक्ष नेताओं के साथ ही सेलिब्रेटियों के निशाने पर आ गए हैं.
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि किसी के संस्कार उनके पहनावे के आधार पर तय किए जा रहे हैं. जिस तरह से तीरथ सिंह रावत ने उस महिला की पूरी तस्वीर को चित्रित किया था, उससे ऐसा लगता है कि यह सब उसकी संस्कृति को दर्शाता है, जो अच्छी नहीं है.
पीएल पुनिया ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब किसी भाजपा नेता ने ऐसा कुछ कहा है. यह भाजपा नेताओं का सामान्य व्यवहार है. दुर्भाग्य से, शीर्ष नेताओं द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं, लेकिन इस बार एक मुख्यमंत्री द्वारा ऐसा बयान दिया गया है, इसलिए, इसे संज्ञान में लिया जाना चाहिए और उत्तराखंड के सीएम को चेतावनी दी जानी चाहिए ताकि वह माफी मांगें.
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, इंसानियत तो इन्हें कटी-फटी चाहिए, पर बेटियों की आज़ादी पर बेड़ियाँ बंधी चाहिए. कभी ‘हाफ़ कट’, कभी फटी जीन्स. देश की बेटियों की आवाज़ बन जाइए, इस मानसिकता के ख़िलाफ़ बहस कराइए.
पढ़ें :- फटी जींस वाले बयान पर सीएम तीरथ को सोच बदलने की नसीहत
उन्होंने कहा, हर दिन, भाजपा का महिला-विरोधी चेहरा सामने आता है. उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने सारी हदें पार कर दी हैं. यह लड़कियों की गलती नहीं है. यह भाजपा सदस्यों की मानसिकता है. उन्होंने कहा, तीरथ सिंह रावत, आपका काम सरकार चलाना है, ना की यह देखना की महिलाएं क्या पहन रही हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि अगर तीरथ सिंह रावत में थोड़ी भी शर्म बाकी है तो वे मांफी मांगें या फिर इस्तीफा दे दें. 21वीं सदी में 16 वीं सदी की मानसिकता नहीं सही जा सकती.
बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के मंच से सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि आजकल के युवक-युवतियां फटी जींस पहनकर अपनी अमीरी झलकाने का प्रयास करते हैं. जबकि यह सीधे तौर पर उनके संस्कारों को झलकाता है. इसके लिए युवक-युवतियों के अभिभावक जिम्मेदार हैं.