ETV Bharat / bharat

पहले भ्रष्टाचारियों पर हमला करो, फिर उन्हें गले लगाओ: सिब्बल ने भाजपा पर साधा निशाना - शदर पवार

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में कहा था 'लोकतांत्रिक भावना के विकास में भारत लोकतंत्र की जननी है.' वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है.

Sibal targets BJP on Maharashtra political crisis
सिब्बल ने भाजपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 11:24 AM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार तथा आठ अन्य को एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल किए जाने को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'पहले भ्रष्टाचारियों पर हमला करो और फिर उन्हें गले लगाओ.' सिब्बल ने ट्वीट किया, 'पहले भ्रष्टाचारियों पर हमला करो, फिर भ्रष्टाचारियों को गले लगाओ. पहले उनकी जांच की गारंटी लें, फिर उनके समर्थन की वारंटी लें. जांच भी स्थगित. अब से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) का कोई तनाव नहीं. कुछ सुनी सुनाई सी बात लगती है? लोकतंत्र की जननी अपना काम कर रही है.'

  • First attack the corrupt
    Then embrace the corrupt

    First guarantee their investigation
    Then get a warranty for their support

    Investigation in suspension
    Henceforth ED , CBI : No tension

    Sounds familiar ?
    Mother of democracy at work !

    — Kapil Sibal (@KapilSibal) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. सिब्बल ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि शायद इसी 'लोकतंत्र की जननी' का उन्होंने (मोदी ने) अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में उल्लेख किया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में कहा था 'लोकतांत्रिक भावना के विकास में भारत लोकतंत्र की जननी है.' वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी होगी. उन्होंने आगे कहा कि अजित पवार नए सीएम होंगे और वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे सत्ता से बेदखल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने एनसीपी छोड़कर शपथ ग्रहण की है, वे सब लोग अयोग्य करार दिए जाएंगे.

पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन, यशवंतराव चव्हाण की स्मारक पर अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

इससे पहले आज महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने आवास पर पार्टी के विधायकों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में तमाम नेता शामिल हुए हैं.

नई दिल्ली: राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार तथा आठ अन्य को एकनाथ शिंदे नीत महाराष्ट्र सरकार में शामिल किए जाने को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'पहले भ्रष्टाचारियों पर हमला करो और फिर उन्हें गले लगाओ.' सिब्बल ने ट्वीट किया, 'पहले भ्रष्टाचारियों पर हमला करो, फिर भ्रष्टाचारियों को गले लगाओ. पहले उनकी जांच की गारंटी लें, फिर उनके समर्थन की वारंटी लें. जांच भी स्थगित. अब से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) का कोई तनाव नहीं. कुछ सुनी सुनाई सी बात लगती है? लोकतंत्र की जननी अपना काम कर रही है.'

  • First attack the corrupt
    Then embrace the corrupt

    First guarantee their investigation
    Then get a warranty for their support

    Investigation in suspension
    Henceforth ED , CBI : No tension

    Sounds familiar ?
    Mother of democracy at work !

    — Kapil Sibal (@KapilSibal) July 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. सिब्बल ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि शायद इसी 'लोकतंत्र की जननी' का उन्होंने (मोदी ने) अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में उल्लेख किया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में कहा था 'लोकतांत्रिक भावना के विकास में भारत लोकतंत्र की जननी है.' वहीं, शिवसेना सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री की ताजपोशी होगी. उन्होंने आगे कहा कि अजित पवार नए सीएम होंगे और वर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे सत्ता से बेदखल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन विधायकों ने एनसीपी छोड़कर शपथ ग्रहण की है, वे सब लोग अयोग्य करार दिए जाएंगे.

पढ़ें: Maharashtra Political Crisis: शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन, यशवंतराव चव्हाण की स्मारक पर अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

इससे पहले आज महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने आवास पर पार्टी के विधायकों की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में तमाम नेता शामिल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.