भुवनेश्वर : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से पूरा देश त्रस्त है. ओडिशा भी इससे अछूता नहीं है. संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड उछाल के बीच ताजा घटनाक्रम में ओडिशा के कांग्रेस नेता अजीत मंगराज का निधन हो गया है. अजीत को कांग्रेस पार्टी ने पीपली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया था. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में वरिष्ठ बीजद विधायक प्रदीप महारथी का निधन हो जाने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.
पीपली विधानसभा सीट पर उपचुनाव से महज तीन दिन पहले बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी अजीत मंगराज का एक निजी अस्पताल में शाम करीब 4 बजे निधन हो गया. परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. अजीत के निधन के बाद उपचुनाव के स्थगित कर दिए जाने की संभावना है.
मंगराज (52) पिछले सप्ताह चुनाव प्रचार के दौरान बीमार पड़े थे. इसके बाद उन्हें सात अप्रैल को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कोविड-19 संक्रमण के अलावा निमोनिया भी था.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और ओडिशा की नबारंगपुर सीट से सांसद रह चुके प्रदीप माझी ने कहा कि मंगराज का रक्त में ऑक्सीजन का स्तर 30 फीसदी के नीचे चला गया था. उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद भी डॉक्टरों की टीम अजीत को बचा नहीं सकी.
प्रदीप ने कहा महामारी के दौरान चुनाव कराना एक गलती है. कांग्रेस उम्मीदवार संक्रमण के शिकार हो गए. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान चुनाव नहीं होना चाहिए. माझी ने कहा कि उम्मीदवार की मृत्यु के कारण 17 अप्रैल के उपचुनाव के स्थगित हो जाने की संभावना है.
राज्यपाल गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने अजीत मंगराज के निधन पर शोक प्रकट किया है. राजभवन से जारी बयान में कहा गया है, 'माननीय राज्यपाल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पीपली विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी अजीत मंगराज के निधन पर शोक प्रकट किया है और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.'
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, 'मैं कांग्रेस उम्मीदवार अजीत मंगराज के निधन की खबर पाकर दुखी हूं जो पीपली विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे थे. मेरी संवेदनाएं इस दुखद घड़ी में उनके शोक संतप्त परिवार के लिए हैं.'
केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने कहा कि अजीत कोरोना वायरस से संक्रमित थे और आज उनका निधन हो गया. मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिवार के सदस्यों को इस दुख को झेलने की ताकत देने की प्रार्थना करता हूं.
पढ़ें : ओडिशा में विधानसभा उपचुनाव में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी कोरोना पॉजिटिव
भारत में कोरोना
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,84,372 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,38,73,825 हुई. 1,027 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,72,085 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,65,704 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,23,36,036 है.