लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी(congress general secretary priyanka Gandhi) 10 और 11 सितंबर के दो दिन के दौरे पर गुरुवार को लखनऊ(lucknow) पहुंच गई हैं. शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से वह कांग्रेस मुख्यालय(congress head office) पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू करेंगी. गुरुवार को चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर प्रियंका के पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया.
यह है प्रियंका का पूरा कार्यक्रम
अपने दो दिनों के कार्यक्रम में कांग्रेस मुख्यालय पर प्रियंका गांधी आगामी अभियानों पर मंथन करेंगी. महासचिव प्रियंका गांधी 10 सितम्बर को सलाहकार कमेटी और चुनाव कमेटी के साथ बैठककर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पर मंथन करेंगी. इस दौरान वह हर गांव कांग्रेस अभियान की जिलावार समीक्षा करेंगी. इतना ही नहीं वह नवनियुक्त 8134 न्याय पंचायत अध्यक्षों और उनके एक लाख 70 हज़ार पदाधिकारियों की रिपोर्ट लेंगी.
ये भी पढ़ें- कांशी राम की पुण्यतिथि से मायावती करेंगी 'बसपा अभियान' का आगाज
प्रशिक्षण से पराक्रम महाअभियान
कांग्रेस ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है. 58 हजार ग्रामसभाओं में ग्रामसभा अध्यक्ष और कमेटियों के गठन और प्रशिक्षण से पराक्रम महाअभियान के पहले चरण पर चर्चा होगी. इसके लिए जिलावार बुधवार को पदाधिकारियों का प्रशिक्षण किया जा रहा है. इस चरण में 25 हज़ार पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ है. 2 लाख पदाधिकारियों के प्रशिक्षण का लक्ष्य रखा गया है.यहां वह आगामी एक महीने में चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और रणनीति भी तय करेंगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के तमाम व्यापारी नेताओं से भी प्रियंका गांधी मुलाकात करेंगी.
जुलाई में आईं थीं प्रियंका गांधी
बता दें कि 16 जुलाई को प्रियंका गांधी तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आई थीं. इस दौरान दौरे के दूसरे दिन वह पंचायत चुनाव के दौरान महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर पीड़ित महिला से मिलने लखीमपुर भी गई थीं. उस समय उन्होंने दो दिन तक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बार के दो दिन के दौरे में भी प्रियंका गांधी चुनाव को लेकर विशेष तौर पर जिन नामों को फाइनल करना है, उन प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगी.