ETV Bharat / bharat

बंगाल चुनाव: कांग्रेस ने ओएसडी के तौर पर नियुक्त पूर्व अधिकारियों के हटाने की मांग की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नागरिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति नहीं करने की वकालत की.

अब्दुल मन्नान ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की
अब्दुल मन्नान ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:00 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ओएसडी (विशेष कार्य अधिकारी) के तौर पर तैनात सभी सेवानिवृत अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने और नागरिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति नहीं करने की वकालत की.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मन्नान ने राज्यपाल से इस मामले पर भारत के चुनाव आयोग के साथ चर्चा करने का अनुरोध किया.

इस मामले में राज्यपाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'उन्होंने (मन्नान) इस बात पर चिंता जताई कि पूर्व में चुनाव आयोग द्वारा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना उनके लिए 'पदक' साबित हुआ है क्योंकि उन्हें सुविधाजनक तैनाती दे कर पुरस्कृत किया जाता रहा है.'

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ट्वीट
राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ट्वीट

धनखड़ ने लिखा, 'उन्होंने स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये ओएसडी के तौर पर तैनात सभी पूर्व अधिकारियों को राजनीतिक होने के चलते हटाने और नागरिक स्वयंसेवकों को चुनाव ड्यूटी से दूर रखने का अनुरोध किया. भारत के चुनाव आयोग को ऐहतियाती कदम उठाते हुए प्रत्यक्ष रूप से कार्रवाई करनी चाहिये, जिसमें चुनाव की स्वतंत्रता बनाए रखने के लियें निलंबन जैसे कदम शामिल हैं.'

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ट्वीट
राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ट्वीट

पढ़ें - पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव, शुभेंदु अधिकारी ने की निंदा

राज्यपाल ने कहा कि मन्नान ने उनसे इस मामले पर भारत के चुनाव आयोग से विचार-विमर्श करने का अनुरोध किया है ताकि समय पर कदम उठाए जा सकें.

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल मन्नान ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ओएसडी (विशेष कार्य अधिकारी) के तौर पर तैनात सभी सेवानिवृत अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने और नागरिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति नहीं करने की वकालत की.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मन्नान ने राज्यपाल से इस मामले पर भारत के चुनाव आयोग के साथ चर्चा करने का अनुरोध किया.

इस मामले में राज्यपाल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'उन्होंने (मन्नान) इस बात पर चिंता जताई कि पूर्व में चुनाव आयोग द्वारा ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना उनके लिए 'पदक' साबित हुआ है क्योंकि उन्हें सुविधाजनक तैनाती दे कर पुरस्कृत किया जाता रहा है.'

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ट्वीट
राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ट्वीट

धनखड़ ने लिखा, 'उन्होंने स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिये ओएसडी के तौर पर तैनात सभी पूर्व अधिकारियों को राजनीतिक होने के चलते हटाने और नागरिक स्वयंसेवकों को चुनाव ड्यूटी से दूर रखने का अनुरोध किया. भारत के चुनाव आयोग को ऐहतियाती कदम उठाते हुए प्रत्यक्ष रूप से कार्रवाई करनी चाहिये, जिसमें चुनाव की स्वतंत्रता बनाए रखने के लियें निलंबन जैसे कदम शामिल हैं.'

राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ट्वीट
राज्यपाल जगदीप धनखड़ का ट्वीट

पढ़ें - पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर पथराव, शुभेंदु अधिकारी ने की निंदा

राज्यपाल ने कहा कि मन्नान ने उनसे इस मामले पर भारत के चुनाव आयोग से विचार-विमर्श करने का अनुरोध किया है ताकि समय पर कदम उठाए जा सकें.

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.