नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 साल की गैंगरेप की शिकार लड़की के पिता की सड़क हादसे में संदिग्ध मौत के मामले में कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार इस मामले पर चुप्पी तोड़े और इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पश्चिम बंगाल के मालदा में जाकर वोट मांगने का समय है, वहां जाकर योगी उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सुरक्षित होने की बात करते हैं, लेकिन कानपुर में हुए हादसे पर वह चुप्पी साधे हुए हैं. राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखकर योगी आदित्यनाथ को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.
सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्नाव, शाहजहांपुर, हाथरस, लखीमपुर, बाराबंकी और अब कानपुर में एक 13 साल की बच्ची का रेप होता है और उसके बाद जब उसका पिता एफआईआर करवाता है, तो उन्हें ट्रक से कुचल कर मार दिया जाता है.
उन्होंने कहा ऐसी ही घटना उन्नाव में भी हुई थी, लेकिन न ही उत्तर प्रदेश के सीएम इस पर कुछ बोलते हैं और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या फिर पीएम मोदी. इन सब की चुप्पी महिला सुरक्षा के लिए बहुत घातक है.
कांग्रेस ने कहा कि हम कानपुर मामले में न्यायिक जांच की मांग करते हैं, पीड़िता को मुआवजा दिया जाना चाहिए और इसमें आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.