ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन पर बोले पीएल पुनिया- बिना चर्चा के निरस्त हों कृषि कानून

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 4:10 PM IST

राज्यसभा में किसान आंदोलन पर चर्चा के लिए पक्ष और विपक्ष में आम सहमति बन गई है. वहीं, कांग्रेस ने कहा कि जिन लोगों ने लाल किले पर झंडा फहराया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

three farm laws
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने दिया बयान

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र में विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर हमला बोला है. ताजा जानकारी के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार और विपक्षी दलों में किसान आंदोलन पर चर्चा के लिए आम सहमति बन गई है.

बता दें, राज्य सभा में किसान आंदोलन के लिए चर्चा शुरू भी हो गई है. यह चर्चा 15 घंटे चलेगी. इस दौरान प्रश्नकाल को भी दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ईटीवी भारत से बात करते कांग्रेस नेता पीएल पुनिया

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कहा कि आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान भी कानूनों को वापस लिया जाता था. वहीं, उन्होंने कहा कि मेरा भी मानना है कि सरकार को बिना चर्चा के इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर देना चाहिए. पुनिया ने कहा कि पहले दिन से ही किसान यूनियनें मांग कर रही हैं कि सरकार उनकी बात सुनें और इन तीनों कानूनों को वापस ले.

राज्यसभा को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आज़ाद ने सरकार से कहा कि तीन कृषि कानूनों को प्रतिष्ठा का मुद्दा ना बनाएं और इन्हें फौरन वापस लें. इसके साथ-साथ उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली हिंसा के बारे में भी कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का अनादर कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भारत की सर्वोच्च न्यायालय ने भी किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर विचार करने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी सरकार इस मामले में पूछताछ कर रही है.

इस मामले पर पुनिया ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ किसानों ने लाल किले में एक धार्मिक झंडा फहराया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हिंसा को लेकर सभी दलों में नाराजगी है. पीएल पुनिया ने कहा कि जो लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इसके साथ-साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन किसान नेताओं की हिंसा भड़काने में कोई भूमिका नहीं है उनको नोटिस भेजना सरासर गलत है. इन नोटिसों को वापस लिया जाना चाहिए. जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए.

पढ़ें: राहुल गांधी बोले- किसानों को दबाना, धमकाना व मारना सरकार का काम नहीं

इसस पहले, 6 फरवरी को किसान संघों ने देशव्यापी चक्का जाम करने की बात कही है. इस दौरान किसान 3 घंटे के लिए राष्ट्रीय और राजमार्गों को जाम करेगे. पुलिस ने इस चक्का जाम को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं. इस मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे पहले भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ऐसा नहीं किया गया है.

नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र में विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर हमला बोला है. ताजा जानकारी के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार और विपक्षी दलों में किसान आंदोलन पर चर्चा के लिए आम सहमति बन गई है.

बता दें, राज्य सभा में किसान आंदोलन के लिए चर्चा शुरू भी हो गई है. यह चर्चा 15 घंटे चलेगी. इस दौरान प्रश्नकाल को भी दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है.

ईटीवी भारत से बात करते कांग्रेस नेता पीएल पुनिया

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कहा कि आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान भी कानूनों को वापस लिया जाता था. वहीं, उन्होंने कहा कि मेरा भी मानना है कि सरकार को बिना चर्चा के इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर देना चाहिए. पुनिया ने कहा कि पहले दिन से ही किसान यूनियनें मांग कर रही हैं कि सरकार उनकी बात सुनें और इन तीनों कानूनों को वापस ले.

राज्यसभा को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आज़ाद ने सरकार से कहा कि तीन कृषि कानूनों को प्रतिष्ठा का मुद्दा ना बनाएं और इन्हें फौरन वापस लें. इसके साथ-साथ उन्होंने 26 जनवरी को दिल्ली हिंसा के बारे में भी कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का अनादर कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भारत की सर्वोच्च न्यायालय ने भी किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर विचार करने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी सरकार इस मामले में पूछताछ कर रही है.

इस मामले पर पुनिया ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ किसानों ने लाल किले में एक धार्मिक झंडा फहराया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हिंसा को लेकर सभी दलों में नाराजगी है. पीएल पुनिया ने कहा कि जो लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इसके साथ-साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन किसान नेताओं की हिंसा भड़काने में कोई भूमिका नहीं है उनको नोटिस भेजना सरासर गलत है. इन नोटिसों को वापस लिया जाना चाहिए. जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए.

पढ़ें: राहुल गांधी बोले- किसानों को दबाना, धमकाना व मारना सरकार का काम नहीं

इसस पहले, 6 फरवरी को किसान संघों ने देशव्यापी चक्का जाम करने की बात कही है. इस दौरान किसान 3 घंटे के लिए राष्ट्रीय और राजमार्गों को जाम करेगे. पुलिस ने इस चक्का जाम को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं. इस मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे पहले भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ऐसा नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.