ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का बड़ा दावा : गुजरात में कोरोना से हुईं 27 हजार मौतें, मुआवजे की मांग

गुजरात में कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि राज्य में अभी तक 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सरकार की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कारण अबतक 9701 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा
author img

By

Published : May 27, 2021, 3:30 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात में कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि राज्य में अभी तक 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पार्टी ने मांग की है कि कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले के परिजनों को राज्य सरकार 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दे. साथ ही कांग्रेस ने राज्य में पिछले एक साल में कोविड-19 और अन्य कारणों से हुई मौतों के सटीक आंकड़ों पर श्वेतपत्र जारी करने की भी मांग की है.

गुजरात कांग्रेस ने यह दावा उस वक्त किया है जब सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 9 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. सरकार की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कारण अबतक 9701 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोविड-19 से मौत को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने पत्रकारों को बताया कि इस महामारी के फैलने के बाद से संक्रमण से हुई मौतों पर जानकारी इकट्ठा करने के लिए पार्टी ने 2 सप्ताह के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि 17300 से अधिक व्यक्तियों ने 'गूगल फार्म' के जरिए बताया कि उनके रिश्तेदारों की मौत कोरोना के कारण हुई है. वहीं करीब 10,000 फार्म कांग्रेस कार्यालयों में जमा किए गए हैं.

पढ़ेंः खुलासा: नवंबर से हो रही थी लाल किले पर कब्जे की तैयारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को इन माध्यमों से मिली जानकारी यह दिखाता है कि गुजरात में अब तक 27,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. करीब 22 फीसदी लोगों की मौत घरों में हुई, जबकि 77 फीसदी से अधिक व्यक्तियों की मौत अस्पतालों में हुई है.

उन्होंने कहा कि ये फार्म सत्यापन के लिए सरकार को सौंपी जाएगी. सरकार को अपना सर्वेक्षण कराना चाहिए. कांग्रेस की मांग है कि सरकार सभी मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दे.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष के इस दावे को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से हुई मौतों को लेकर कुछ भी नहीं छिपा रही है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष के दावे से साफ इनकार कर दिया.

अहमदाबाद : गुजरात में कोरोना से मौत के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. कांग्रेस ने कहा है कि राज्य में अभी तक 27 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पार्टी ने मांग की है कि कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वाले के परिजनों को राज्य सरकार 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दे. साथ ही कांग्रेस ने राज्य में पिछले एक साल में कोविड-19 और अन्य कारणों से हुई मौतों के सटीक आंकड़ों पर श्वेतपत्र जारी करने की भी मांग की है.

गुजरात कांग्रेस ने यह दावा उस वक्त किया है जब सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 9 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. सरकार की ओर से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कारण अबतक 9701 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोविड-19 से मौत को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने पत्रकारों को बताया कि इस महामारी के फैलने के बाद से संक्रमण से हुई मौतों पर जानकारी इकट्ठा करने के लिए पार्टी ने 2 सप्ताह के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू किया था.

उन्होंने बताया कि 17300 से अधिक व्यक्तियों ने 'गूगल फार्म' के जरिए बताया कि उनके रिश्तेदारों की मौत कोरोना के कारण हुई है. वहीं करीब 10,000 फार्म कांग्रेस कार्यालयों में जमा किए गए हैं.

पढ़ेंः खुलासा: नवंबर से हो रही थी लाल किले पर कब्जे की तैयारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को इन माध्यमों से मिली जानकारी यह दिखाता है कि गुजरात में अब तक 27,000 से अधिक लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. करीब 22 फीसदी लोगों की मौत घरों में हुई, जबकि 77 फीसदी से अधिक व्यक्तियों की मौत अस्पतालों में हुई है.

उन्होंने कहा कि ये फार्म सत्यापन के लिए सरकार को सौंपी जाएगी. सरकार को अपना सर्वेक्षण कराना चाहिए. कांग्रेस की मांग है कि सरकार सभी मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दे.

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष के इस दावे को गलत बताते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना से हुई मौतों को लेकर कुछ भी नहीं छिपा रही है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष के दावे से साफ इनकार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.