ETV Bharat / bharat

कांग्रेस और भाजपा दोनों भ्रष्ट, मिल बांट के खाते हैं मलाई : केजरीवाल - arvind kejriwal

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गोवा के दौरे पर हैं. अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों के साथ गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे देखते हुए आम आदमी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है.

Congress and BJP are corrupt
Congress and BJP are corrupt
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 10:02 PM IST

पणजी : गोवा के दौरे पर पणजी पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां भ्रष्टचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और भाजपा दोनों की मिलीभगत है. मिल-बांट के मलाई खाते हैं. दोनों में एक समझौता है, जिसके अनुसार जब वे सरकार में आते हैं तो दूसरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं.'

पणजी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस, भाजपा के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करती क्योंकि वे जानते हैं कि अगर वे बोलेंगे तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. भाजपा के पिछले 10 वर्षों के शासन में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री या मंत्री के खिलाफ एक भी मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया?

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत को बचाने का प्रयास कर रही है, जिन पर राज्य के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, जब हमने चुनाव में दी गई गांरटी की बात की तो लोगों ने मुझसे पूछा कि इनके लिए धन कहां से आएगा. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसका जवाब दे दिया है.

केजरीवाल ने मलिक द्वारा एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा कि राज्यपाल ने कहा था कि उन्होंने एक साल (गोवा में) के कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को देखा.

उन्होंने कहा, अगर यह किसी विपक्षी पार्टी ने कहा होता तो समझा जा सकता है. लेकिन भाजपा के राज्यपाल यह आरोप अपनी (गोवा की) सरकार पर लगा रहे हैं. स्वतंत्र भारत के 75 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी राज्यपाल ने इस तरह से अपनी सरकार के खिलाफ आरोप लगाए हैं.

केजरीवाल ने कहा कि मलिक बोलने से पहले अपने शब्दों को लेकर गंभीर विचार करते हैं.

उन्होंने कहा, मलिक द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं लेकिन दुर्भाग्य से भाजपा अपने मुख्यमंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है. इसका अभिप्राय है कि भाजपा सार्वजनिक रूप से अपने भ्रष्ट मुख्यमंत्री को बचा रही है.

केजरीवाल ने कहा, 'मलिक ने केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं. मलिक ने अपने बयान में कहा है कि जब उन्होंने इस भ्रष्टाचार की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को दी तो उन्हें राज्यपाल के पद से हटा दिया गया.'

यह भी पढ़ें- कांग्रेस सदस्यता मंच पर दिखे सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर

केजरीवाल ने गोवा की सत्ता में आने पर यहां के लोगों को अयोध्या सहित विभिन्न तीर्थस्थलों की मुफ्त यात्रा कराने की तीसरी गारंटी दी. उन्होंने कहा कि अगर गोवा में आप सरकार बनाती है तो लोगों को अयोध्या, शिरडी, वेलंकन्नी और अजमेर शरीफ की मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी.

केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस और भाजपा की गलत नीतियों की वजह से गोवा में बेरोजगारी है. दोनों पार्टियों ने लोगों के रोजगार के लिए कुछ नहीं किया.

गौरतलब है कि इससे पहले आप ने गोवा में सरकार बनने पर हर परिवार के कम से एक सदस्य को सरकारी नौकरी और रोजगार नहीं मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देने की गांरटी दी थी. इससे पूर्व के गोवा दौरे पर केजरीवाल ने सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त और निर्बाध देने का वादा किया था.

(एजेंसी इनपुट)

पणजी : गोवा के दौरे पर पणजी पहुंचे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां भ्रष्टचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और भाजपा दोनों की मिलीभगत है. मिल-बांट के मलाई खाते हैं. दोनों में एक समझौता है, जिसके अनुसार जब वे सरकार में आते हैं तो दूसरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं.'

पणजी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस, भाजपा के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करती क्योंकि वे जानते हैं कि अगर वे बोलेंगे तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. भाजपा के पिछले 10 वर्षों के शासन में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री या मंत्री के खिलाफ एक भी मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया?

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत को बचाने का प्रयास कर रही है, जिन पर राज्य के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, जब हमने चुनाव में दी गई गांरटी की बात की तो लोगों ने मुझसे पूछा कि इनके लिए धन कहां से आएगा. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसका जवाब दे दिया है.

केजरीवाल ने मलिक द्वारा एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा कि राज्यपाल ने कहा था कि उन्होंने एक साल (गोवा में) के कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को देखा.

उन्होंने कहा, अगर यह किसी विपक्षी पार्टी ने कहा होता तो समझा जा सकता है. लेकिन भाजपा के राज्यपाल यह आरोप अपनी (गोवा की) सरकार पर लगा रहे हैं. स्वतंत्र भारत के 75 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी राज्यपाल ने इस तरह से अपनी सरकार के खिलाफ आरोप लगाए हैं.

केजरीवाल ने कहा कि मलिक बोलने से पहले अपने शब्दों को लेकर गंभीर विचार करते हैं.

उन्होंने कहा, मलिक द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं लेकिन दुर्भाग्य से भाजपा अपने मुख्यमंत्री को बचाने का प्रयास कर रही है. इसका अभिप्राय है कि भाजपा सार्वजनिक रूप से अपने भ्रष्ट मुख्यमंत्री को बचा रही है.

केजरीवाल ने कहा, 'मलिक ने केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं. मलिक ने अपने बयान में कहा है कि जब उन्होंने इस भ्रष्टाचार की जानकारी केंद्रीय नेतृत्व को दी तो उन्हें राज्यपाल के पद से हटा दिया गया.'

यह भी पढ़ें- कांग्रेस सदस्यता मंच पर दिखे सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर

केजरीवाल ने गोवा की सत्ता में आने पर यहां के लोगों को अयोध्या सहित विभिन्न तीर्थस्थलों की मुफ्त यात्रा कराने की तीसरी गारंटी दी. उन्होंने कहा कि अगर गोवा में आप सरकार बनाती है तो लोगों को अयोध्या, शिरडी, वेलंकन्नी और अजमेर शरीफ की मुफ्त यात्रा की सुविधा देगी.

केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस और भाजपा की गलत नीतियों की वजह से गोवा में बेरोजगारी है. दोनों पार्टियों ने लोगों के रोजगार के लिए कुछ नहीं किया.

गौरतलब है कि इससे पहले आप ने गोवा में सरकार बनने पर हर परिवार के कम से एक सदस्य को सरकारी नौकरी और रोजगार नहीं मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देने की गांरटी दी थी. इससे पूर्व के गोवा दौरे पर केजरीवाल ने सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त और निर्बाध देने का वादा किया था.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Nov 1, 2021, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.