नई दिल्ली : गोवा में 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव (Goa Assembly elections) महिला के खिलाफ महिला की दिलचस्प लड़ाई का गवाह बनने जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोवा में तृणमूल कांग्रेस की पैठ बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं, वहीं कांग्रेस ने राज्य में प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शुक्रवार को गोवा में कांग्रेस के अभियान की शुरुआत कर दी है. गोवा में उत्तर प्रदेश का फॉर्मूला लागू करते हुए उन्होंने राज्य के युवा और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया. यहां कांग्रेस महासचिव ने घोषणा की कि गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं को नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
गोवा, जहां भाजपा एक दशक से राज्य पर शासन कर रही है, वहीं टीएमसी अपने राष्ट्रीय पदचिह्न का विस्तार करने पहुंची है. दूसरी तरफ अपने नेताओं के बड़े पैमाने पर पलायन के बीच कांग्रेस प्रमुख दावेदार के पद पर बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री लुइज़िन्हो फलेरियो ने इस साल सितंबर में विधायक और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने और बाद में टीएमसी का दामन थाम लिया था. उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. लुइज़िन्हो फलेरियो का टीएमसी में जाना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है.
प्रियंका ने टीएमसी पर किया कटाक्ष
गोवा में अपने संबोधन के दौरान प्रियंका गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'कुछ दल गोवा में प्रवेश कर रहे हैं, गोवा के लिए काम करने के लिए नहीं, बल्कि खुद का विस्तार करने के लिए.'
प्रियंका ने न केवल आदिवासी महिलाओं से बातचीत की, बल्कि उन्होंने राज्य में हिंदू मतदाताओं को लुभाने के लिए सप्तकोटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इस बीच टीएमसी को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उसकी 'हिंदू विरोधी' छवि गोवा में पार्टी के खिलाफ काम कर रही है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार इस छवि का मुकाबला करने के लिए ममता बनर्जी ने अक्टूबर के अंत में गोवा की अपनी यात्रा के दौरान तीन मंदिरों का दौरा किया था.
पढ़ें- प्रियंका का महिलाओं को नौकरी देने का वादा, किया पारंपरिक नृत्य
कुल मिलाकर गोवा एक बहुकोणीय लड़ाई का गवाह बनने जा रहा है क्योंकि कांग्रेस राज्य में 'एंटी-इनकंबेंसी' का लाभ पाने की कोशिश कर रही है. इस बात की भी आशंका है कि मतदाता पार्टी के लगभग एक दर्जन विधायकों के परित्याग को कैसे समझेंगे, जबकि टीएमसी क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करके अपनी 'बाहरी' छवि को छोड़ने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें- अमित मालवीय का प्रियंका गांधी पर तंज, शोक में डूबा देश तो गोवा में डांस करती दिखीं कांग्रेस नेता