नई दिल्ली : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने मंगलवार को पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हुईं वाई. एस. शर्मिला को पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में यह घोषणा की गई. शर्मिला आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष जी रूद्र राजू की जगह लेंगी. राजू ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी आलाकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
-
I thank hon'ble @kharge ji , #SoniaGandhi ji , @RahulGandhi ji , and @kcvenugopalmp ji for trusting me with post of the president of @INC_Andhra Pradesh.
— YS Sharmila (@realyssharmila) January 16, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I promise to work faithfully towards rebuilding the party to its past glory in the State of Andhra Pradesh with total… https://t.co/C6K8cQEz1F
">I thank hon'ble @kharge ji , #SoniaGandhi ji , @RahulGandhi ji , and @kcvenugopalmp ji for trusting me with post of the president of @INC_Andhra Pradesh.
— YS Sharmila (@realyssharmila) January 16, 2024
I promise to work faithfully towards rebuilding the party to its past glory in the State of Andhra Pradesh with total… https://t.co/C6K8cQEz1FI thank hon'ble @kharge ji , #SoniaGandhi ji , @RahulGandhi ji , and @kcvenugopalmp ji for trusting me with post of the president of @INC_Andhra Pradesh.
— YS Sharmila (@realyssharmila) January 16, 2024
I promise to work faithfully towards rebuilding the party to its past glory in the State of Andhra Pradesh with total… https://t.co/C6K8cQEz1F
शर्मिला ने हाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में दिल्ली में अपनी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (वाईएसआरटीपी) का कांग्रेस में विलय कर दिया था. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश की राजनीति में वह कांग्रेस की प्रमुख नेता के रूप में उभरी हैं. शर्मिला आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी की बेटी और वर्तमान मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी की बहन हैं.
वाईएस शर्मिला को एपीपीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस नेतृत्व ने इसकी घोषणा की है. यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा. सीडब्ल्यूसी ने अब तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके गिदुगु रुद्रराज को विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है. एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस आशय का एक बयान जारी किया है.
बता दें, संयुक्त आंध्र प्रदेश में सीएम रहे वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की स्थापना की थी. हाल ही में तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने बिना शर्त कांग्रेस का समर्थन किया और चुनावी मैदान से हट गईं. तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के बाद शर्मिला हाल ही में कांग्रेस में शामिल हो गईं और अपनी पार्टी का विलय कर लिया. एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और शीर्ष नेता राहुल गांधी ने उन्हें दिल्ली में पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
शर्मिला जब कांग्रेस में शामिल हुईं तो जोरों से प्रचार किया गया कि वह आंध्र प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपेंगी. इसे सच करते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें एपी पीसीसी प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है.
इधर, नव नियुक्त कांग्रेस आंध्र प्रदेश प्रमुख वाईएस शर्मिला रेड्डी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल को आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष पद के लिए मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं धन्यवाद करती हूं. मैं आंध्र प्रदेश राज्य में पार्टी को उसके पिछले गौरव के पुनर्निर्माण के लिए ईमानदारी से काम करने का वादा करती हूं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करने के लिए काफी उत्सुक हैं. शर्मिला ने कहा कि वह रुद्र राजू और राज्य में पार्टी के हर दूसरे नेता का भी समर्थन चाहती हैं.