ETV Bharat / bharat

किसान महापंचायत से दूर होती गहलोत-पायलट की कड़वाहट, हेलीकॉप्टर में दिखी मुस्कुराहट

राजस्थान कांग्रेस के लिए शनिवार का दिन काफी अच्छा रहा. देखते ही देखते एक खुशखबरी भरी तस्वीर वायरल हो गई. दरअसल काफी अर्से बाद पहली बार सीएम गहलोत व सचिन पायलट कांग्रेस द्वारा आयोजित किसी किसान पंचायत में शामिल होने के लिए एक ही हेलीकॉप्टर से पहुंचे.

Congress
Congress
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 5:49 PM IST

जयपुर : पिछले कुछ समय से गुटों में बंटे होने को लेकर सुर्खियों में रही राजस्थान कांग्रेस शनिवार को 'एकजुट' नजर आई. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कुछ माह पहले उनके खिलाफ बगावत करने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक ही हेलीकॉप्टर से सभा स्थल तक पहुंचे. ये दोनों नेता कांग्रेस द्वारा आयोजित दो किसान पंचायतों को संबोधित करने साथ-साथ पहुंचे.

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने शनिवार को पिलानियों की ढाणी, धनेरू डूंगरगढ़ और मातृकुंडिया में किसान पंचायत रखी थी. मुख्यमंत्री गहलोत इनमें शामिल होने के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व राजस्थान प्रभारी अजय माकन के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी हेलीकॉप्टर में सवार हुए. माकन व डोटासरा ने इसकी फोटो ट्विटर पर साझा की, जिसमें चारों नेता मुस्कुरा रहे हैं.

यह फोटो, कांग्रेस की किसान पंचायतों से पहले ही वायरल हो गई. लोगों ने इसको लेकर तरह-तरह की टिप्पणी की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने यह फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ये जो गहलोत जी मुस्कुरा रहे हैं, पायलट जी क्या गम है जो छुपा रहे हैं. इस मुस्कुराहट की कीमत विगत सवा दो साल से राजस्थान की जनता चुका रही है, ठगी जा रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार लगभग डेढ़ साल बाद पहली बार गहलोत व पायलट ने एक साथ हवाई सफर किया.

हालांकि, पार्टी नेताओं ने इसे तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि फिलहाल बड़ी बात किसानों की आवाज मजबूत करना है. चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी हमारे नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर गुटबंदी का आरोप लगाने वाली भाजपा अपने अंतर्मन में झांके, जिसके हर संभाग में अलग आवाज उठ रही है. उल्लेखनीय है कि आंदोलनरत किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने पिछले दिनों किसान महापंचायत की, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें-जम्मू शांति सम्मेलन में जुटे कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की मजबूती पर दिया जोर

वहीं सचिन पायलट अलग से भी तीन किसान महापंचायत कर चुके हैं, जिसमें ज्यादातर वही विधायक शामिल हुए जिन्हें उनका समर्थक या निष्ठावान माना जाता है. पहली बार गहलोत व पायलट कांग्रेस द्वारा आयोजित किसी किसान पंचायत में शामिल होने के लिए एक ही हेलीकॉप्टर से पहुंचे.

जयपुर : पिछले कुछ समय से गुटों में बंटे होने को लेकर सुर्खियों में रही राजस्थान कांग्रेस शनिवार को 'एकजुट' नजर आई. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कुछ माह पहले उनके खिलाफ बगावत करने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एक ही हेलीकॉप्टर से सभा स्थल तक पहुंचे. ये दोनों नेता कांग्रेस द्वारा आयोजित दो किसान पंचायतों को संबोधित करने साथ-साथ पहुंचे.

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने शनिवार को पिलानियों की ढाणी, धनेरू डूंगरगढ़ और मातृकुंडिया में किसान पंचायत रखी थी. मुख्यमंत्री गहलोत इनमें शामिल होने के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व राजस्थान प्रभारी अजय माकन के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी हेलीकॉप्टर में सवार हुए. माकन व डोटासरा ने इसकी फोटो ट्विटर पर साझा की, जिसमें चारों नेता मुस्कुरा रहे हैं.

यह फोटो, कांग्रेस की किसान पंचायतों से पहले ही वायरल हो गई. लोगों ने इसको लेकर तरह-तरह की टिप्पणी की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने यह फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ये जो गहलोत जी मुस्कुरा रहे हैं, पायलट जी क्या गम है जो छुपा रहे हैं. इस मुस्कुराहट की कीमत विगत सवा दो साल से राजस्थान की जनता चुका रही है, ठगी जा रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार लगभग डेढ़ साल बाद पहली बार गहलोत व पायलट ने एक साथ हवाई सफर किया.

हालांकि, पार्टी नेताओं ने इसे तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि फिलहाल बड़ी बात किसानों की आवाज मजबूत करना है. चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी हमारे नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर गुटबंदी का आरोप लगाने वाली भाजपा अपने अंतर्मन में झांके, जिसके हर संभाग में अलग आवाज उठ रही है. उल्लेखनीय है कि आंदोलनरत किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने पिछले दिनों किसान महापंचायत की, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें-जम्मू शांति सम्मेलन में जुटे कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की मजबूती पर दिया जोर

वहीं सचिन पायलट अलग से भी तीन किसान महापंचायत कर चुके हैं, जिसमें ज्यादातर वही विधायक शामिल हुए जिन्हें उनका समर्थक या निष्ठावान माना जाता है. पहली बार गहलोत व पायलट कांग्रेस द्वारा आयोजित किसी किसान पंचायत में शामिल होने के लिए एक ही हेलीकॉप्टर से पहुंचे.

Last Updated : Feb 27, 2021, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.