चेन्नई : कांग्रेस सांसद ज्योति मणी सेन्निमलाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और तमिलनाडु से दूसरे राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई करने पर सवाल उठाए हैं. ज्योतिमणी तमिलनाडु के करूर से सांसद हैं.
कांग्रेस की महिला सांसद का कहना है कि तमिलनाडु पहले से ही कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहा है. ऐसी स्थिति में यहां 45 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को कैसे भेजी जा सकती है.
साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि तमिलनाडु तथा देश भर में पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.