ETV Bharat / bharat

सरकार प्रतिशोध की राजनीति कर रही, विपक्षी दल नहीं झुकेंगे : खड़गे - ED arrests v senthil balaji

तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर विपक्षी दल लामबंद हो रहे हैं. पहले ममता बनर्जी ने निशाना साधा. उसके बाद डीएमके को कांग्रेस का भी साथ मिल गया है.

Mallikarjun Kharge
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 11:48 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तमिलनाडु में डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह बदले की राजनीति है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दल ऐसी किसी भी कार्रवाई के आगे झुकेंगे नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह (बालाजी के खिलाफ कार्रवाई) कुछ और नहीं, बल्कि मोदी सरकार द्वारा उन लोगों के खिलाफ राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध की कार्रवाई है, जो उसका विरोध करते हैं.'

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया है. लंबी पूछताछ के बाद यह गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद बिजली मंत्री को रोते हुए भी देखा गया है. इसके बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत भी की. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सेंथिल की गिरफ्तारी के बाद कई राजनीतिक पार्टियों का डीएमके को समर्थन भी मिल रहा है. पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसको लेकर नाराजगी जताई है. जामकारी के मुताबिक ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को मंत्री सेंथिल से जुड़े 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

पढ़ें: ED raid at Senthil Balaji's house : ईडी की कार्रवाई को ममता ने बताया बदले की राजनीति, स्टालिन के साथ जताई एकजुटता

अब कांग्रेस ने भी इस गिरफ्तारी पर बयान दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार नेताओं को लगातार प्रताड़ित करने का काम कर रही है. उन्होंने सेंथिल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि राजनीतिक प्रताड़ना है. वहीं, डीएमके कई नेताओं ने भी बिजली मंत्री की गिरफ्तारी पर रोष जताया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तमिलनाडु में डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह बदले की राजनीति है. उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दल ऐसी किसी भी कार्रवाई के आगे झुकेंगे नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह (बालाजी के खिलाफ कार्रवाई) कुछ और नहीं, बल्कि मोदी सरकार द्वारा उन लोगों के खिलाफ राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध की कार्रवाई है, जो उसका विरोध करते हैं.'

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया है. लंबी पूछताछ के बाद यह गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी के बाद बिजली मंत्री को रोते हुए भी देखा गया है. इसके बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत भी की. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, सेंथिल की गिरफ्तारी के बाद कई राजनीतिक पार्टियों का डीएमके को समर्थन भी मिल रहा है. पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसको लेकर नाराजगी जताई है. जामकारी के मुताबिक ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को मंत्री सेंथिल से जुड़े 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

पढ़ें: ED raid at Senthil Balaji's house : ईडी की कार्रवाई को ममता ने बताया बदले की राजनीति, स्टालिन के साथ जताई एकजुटता

अब कांग्रेस ने भी इस गिरफ्तारी पर बयान दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार नेताओं को लगातार प्रताड़ित करने का काम कर रही है. उन्होंने सेंथिल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि राजनीतिक प्रताड़ना है. वहीं, डीएमके कई नेताओं ने भी बिजली मंत्री की गिरफ्तारी पर रोष जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.