दमोह : मध्य प्रदेश में उपचुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस और बीजेपी में फिर ठन गई है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की गाड़ी से करोड़ों रुपए बांटे जा रहे हैं. मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया जा रहा है.
वोटिंग से ठीक एक दिन पहले दमोह फिर गर्मा गया है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बीजेपी नेता और सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर पैसे और शराब बांटने का आरोप लगाया है. अजय टंडन का आरोप है कि श्यामनगर के क्लब हाउस में मंत्री पैसे और शराब बांट रहे थे. वहां मंत्री की गाड़ी भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देखी. जब उन्होंने गाड़ी खोलने की मांग की, तो वहां हंगामा हो गया.
कांग्रेस प्रत्याशी टंडन का आरोप है कि पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डंडे के जोर से भगा दिया और गाड़ी को वहां से सुरक्षित बाहर निकलवा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने पूरे मामले में जांच की मांग की है.
कमलनाथ ने बोला हमला
एमपी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि दमोह में पैसों का नंगा नाच चल रहा है. धन बल की राजनीति ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. बीजेपी पैसों के बल पर लोकतंत्र को खरीदने की कोशिश कर रही है.
बीजेपी ने किया पलटवार
कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने हार की हताशा बताया है. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को आभास हो गया है कि वो हार रही है. इसलिए वे नाटक कर रहे हैं. हार के डर से वे शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी चुनाव आयोग आयोग से मांग करती है कि कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई हो.
क्लब हाउस के बाहर क्या हुआ
दरअसल, श्याम नगर में क्लब हाउस के बाहर मध्य प्रदेश शासन की एक सरकारी इनोवा कार खड़ी थी. कांग्रेसियों का आरोप है कि इसकी सीट कवर के बैग में नोटों की गड्डियां रखी हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. उनका आरोप है कि बीजेपी वोटिंग से एक दिन पर नोट और शराब बांट रही है. इसकी जांच होनी चाहिए.
एसडीएम पर फेंकी चूड़ियां
कांग्रेस का आरोप है कि वह कार नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की है. इसके बाद कांग्रेसियों ने हंगामा शुरु कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, एडिशनल एसपी, टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची. कांग्रेस के बढ़ते हंगामे को देखकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
यह भी पढ़ें-बंगाल चुनाव को लेकर EC की नई गाइडलाइन, अब 72 घंटे पहले थमेगा प्रचार
कांग्रेस नेता बार-बार कार की तलाशी की मांग करने लगे लेकिन कार की तलाशी नहीं ली गई. इस दौरान कई बार पुलिस की कांग्रेस नेताओं से तीखी झड़प हुई. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ से चूड़ियां निकालकर कार में बैठे एसडीएम पर फेंक दी.