नई दिल्ली : कांग्रेस ने मणिपुर में हिंसा के लिए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि स्थानीय समुदायों के अधिकारों पर अतिक्रमण किया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट किया, 'भाजपा शासित मणिपुर में स्थिति चिंताजनक है. हिंसा किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं है. भाजपा की डबल इंजन सरकार में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है.'
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा स्थानीय मूल निवासी समुदायों के अधिकारों पर अतिक्रमण कर रही है, जो निंदनीय है. वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress general secretary Jairam Ramesh ) ने ट्वीट किया, 'जब पूरी टीम मोदी कर्नाटक पर ध्यान केंद्रित किए हुए है, तब मणिपुर का चुराचांदपुर युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गया है. यह भाजपा द्वारा राज्य में निर्णायक बहुमत हासिल किए जाने के एक साल बाद हो रहा है.'
उन्होंने आरोप लगाया, 'मणिपुर में डबल इंजन विस्फोट किया गया है. न तो केंद्र सरकार और न ही राष्ट्रीय मीडिया को मणिपुर के बारे में चिंता है.' उल्लेखनीय है कि चुराचांदपुर में शुक्रवार रात प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच फिर से झड़प हो गई थी. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया था, आंसू गैस के गोले दागे थे और रबर की गोलियां बरसाई थीं.
स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि 'इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम' (आईटीएलएफ) द्वारा शाम चार बजे तक बुलाए गए बंद के बाद की गई पुलिस कार्रवाई में कुछ लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें - Manipur Clashes:मणिपुर के चुराचांदपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
(पीटीआई-भाषा)