मुंबई : यहां के दहिसर इलाके में महिला दमकलकर्मियों की भर्ती के दौरान जमकर हंगामा हुआ (Fire Brigade Recruitment). छात्राओं का आरोप है कि कम कद की वजह से उन्हें बाहर निकाल दिया गया. दरअसल मुंबई के दहिसर वेस्ट स्थित स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे मैदान में महिला फायर ब्रिगेड अधिकारियों की भर्ती चल रही थी.
इसी दौरान कुछ लड़कियों को कम हाइट की वजह से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद आरोपों का दौर जारी हो गया. कुछ महिला अभ्यर्थियों ने भर्ती रद्द किए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि भर्ती के दौरान अनियमितता की जा रही है.
मुंबई फायर ब्रिगेड भर्ती के लिए आई लड़कियों का आरोप है कि अच्छी हाइट वाली लड़कियों को भी भर्ती नहीं किया जा रहा है. छात्राओं का कहना है कि योग्यता पूरी करने के बावजूद उन्हें मुंबई फायर ब्रिगेड भर्ती का मौका नहीं दिया जा रहा है. मुंबई फायरमैन भर्ती को रद्द करने की मांग युवतियों का कहना है कि दो-तीन दिन से हम दूर से भर्ती के लिए आए हैं, लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. ये युवतियां फायर ब्रिगेड भर्ती में कई आरोप लगाकर फायर ब्रिगेड की भर्ती को रद्द करने की मांग कर रही हैं. फायरमैन के कुल 910 पदों पर भर्ती हो रही है.
दरअसल, बृहन्मुंबई नगर निगम अग्निशमन विभाग (अग्निशमन विभाग) भर्ती बोर्ड, मुंबई ने दिसंबर 2022 में कुल 910 पदों पर फायरमैन की भर्ती शुरू की थी. पात्र उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mahafireservice.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया गया था. इसके बाद आवेदकों को 13 से 31 दिसंबर और 1 से 4 फरवरी 2023 तक बायोडाटा और शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ वॉक इन सिलेक्शन में शामिल होना था.
पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: आरोपियों की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी STF