बेंगलूरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि बेंगलुरु में आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा कि जीत होगी. उन्होंने कहा कि, 'बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका चुनाव में भाजपा की जीत उतनी ही सच है, जितनी पूर्व में उगता सूरज. मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बेंगलुरू के लोग भाजपा का समर्थन करेंगे.' यह बातें उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में छह महीने पूरे होने और अपने जन्मदिवस के मौके पर राज्य भाजपा कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान कहीं.
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से यह अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे पिछले ढाई साल में भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बेंगलुरु के लोगों तक पहुंचाएं. उन्होंने ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने बेंगलुरु के विकास के लिए 6,000 करोड़ रुपये, मुख्य जल निकासी नालों के पुनर्निर्माण के लिए 1,500 रुपये करोड़ रुपये और 12 कॉरिडोर के विकास के लिए 2,300 करोड़ रुपये प्रदान किये. वहीं अमृत कार्यक्रम के तहत 75 मलिन बस्तियों और 75 पार्कों का विकास किया गया है जिससे शहरी सुविधाओं में सुधार हुआ.
बोम्मई ने कहा कि, 'हमारी सरकार ने बेंगलुरु के सर्वांगीण विकास को पूरा करने और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाने का संकल्प लिया है.' बाढ़, संध्या सुरक्षा योजना के तहत पेंशन बढ़ाने, विकलांगों और विधवाओं के लिए पेंशन से अब तक करीब 58 लाख से भी अधिक लोगों को फायदा पहुंचा है. और तो और, कोविड के कारण जान गंवाने वालों के परिवारों को अब तक 1.50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का भी भुगतान किया जा चुका है.' इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार 'सर्व व्यापी एवं सर्व स्पर्शी' है.
यह भी पढ़ें-विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर कोविड प्रतिबंध पर निर्णय लेगी सरकार : कर्नाटक सीएम