जयपुर. राजधानी जयपुर इस बार डीजी-आईजी कांफ्रेंस की साक्षी बनने जा रही है. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 5 से 7 जनवरी तक होने वाली इस कांफ्रेंस में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस मुखिया, केंद्रीय बलों के प्रमुख जुटेंगे. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए आज गुरुवार शाम से अतिथि जयपुर पहुंचने लगेंगे. जबकि पीएम मोदी व अमित शाह का शुक्रवार को जयपुर आने का कार्यक्रम है.
बताया जा रहा है कि इस कांफ्रेंस में प्रमुख रूप से साइबर अपराध, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा के साथ ही खालिस्तानी आतंकवाद और हथियार व नशे की तस्करी पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने पर मंथन किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस आधुनिकीकरण को लेकर भी सत्र में चर्चा होगी. इस कांफ्रेंस में कुल आठ अलग-अलग सत्र होंगे. पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और आखिरी दिन दो सत्र का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों को खासतौर पर मारवाड़ी व्यंजन परोसे जाएंगे. जिनमें कैर-सांगरी और गट्टे की सब्जी व दाल-बाटी, चूरमा शामिल होगा. कांफ्रेंस में आने वाले मेहमानों का राजस्थानी परंपरा से स्वागत-सत्कार किया जाएगा.
पढ़ें: पीएम मोदी का जयपुर दौरा कल, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने व्यवस्थाओं को लेकर की अहम बैठक
योग से होगा दिन का आगाज: डीजी-आईजी कांफ्रेंस में देशभर से आने वाले पुलिस अधिकारियों के ठहरने का इंतजाम विधानसभा के पास नवनिर्मित विधायक आवासों में किया गया है. जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. यहां इन अतिथियों के दिन का आगाज योग सत्र से होगा. उसके बाद बसों के जरिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा. जहां देर शाम तक विभिन्न सत्रों में अलग-अलग मुद्दों पर मंथन होगा.
राजभवन में ठहरेंगे मोदी, अमित शाह गेस्ट हाउस में: प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी का 5 जनवरी को जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है और 7 जनवरी को वे दिल्ली लौटेंगे. वे दो दिन राजभवन में रुकेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का भी राजभवन में ही रुकने का कार्यक्रम है. जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक गेस्ट हाउस में रुकेंगे. इन स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
पढ़ें: डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस : 3 दिन VVIP मूवमेंट के दौरान रोका जाएगा ट्रैफिक, परीक्षार्थियों को खास निर्देश
ओटीएस से झालाना जाने वाली रोड पर यातायात बंद: डीजी-आईजी कांफ्रेंस के चलते शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. 5 से 7 जनवरी तक ओटीएस चौराहे से झालाना की तरफ जाने वाली रोड पर ट्रैफिक बंद रहेगा. वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान हवाई अड्डे से आरआईसी, आरआईसी से राजभवन, सहकार मार्ग, विधायक आवास, सहकार मार्ग से चौमूं हाउस सर्किल जाने वाली सड़क पर आवश्यकता के अनुसार ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. हालांकि, अतिआवश्यक सेवा वाले वाहनों की आवाजाही नहीं रोकी जाएगी.
वीवीआईपी मूवमेंट की फाइनल रिहर्सल की: जयपुर में शुक्रवार से शुरू होने जा रही डीजी-आईजी कांफ्रेंस में आने वाले वीवीआईपी को हवाई अड्डे से सुरक्षित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचाने की गुरुवार को फाइनल रिहर्सल की गई. हवाई अड्डे से काफिले के साथ वीवीआईपी को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचाया गया. इस दौरान रास्ते में आने वाले सामान्य यातायात को रोका गया.