ETV Bharat / bharat

दिल्ली में बवाल के बाद यूपी में 84 कोसी परिक्रमा को लेकर जताई चिंता - 84 Kosi Parikrama of Ayodhya

देश की राजनधानी दिल्ली (India capital Delhi) में शोभायात्रा पर हमले के बाद अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है.

concerns
84 कोसी परिक्रमा
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 7:15 PM IST

अयोध्या: हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद यूपी में सख्ती बढ़ा दी गई है. अयोध्या के संतों द्वारा की जा रही 84 कोसी परिक्रमा में सुरक्षा इंतजाम न होने पर चिंता जताई जा रही है. आषाढ़ मास की प्रतिपदा के मौके पर रविवार से मखौड़ा धाम से 84 कोस की परिक्रमा की शुरुआत हुई. यह परिक्रमा 22 दिनों तक चलेगी. इसमें कई संत और भक्त भाग लेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परिक्रमा आयोजक विश्व हिंदू परिषद के हनुमान मंडल दल के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने सवालिया निशान उठाए हैं. दिल्ली में हुई पत्थरबाजी की घटना का हवाला देते हुए कहा है कि राम नवमी पर भी ऐसे हमले हुए थे. बीते वर्षों तक 84 कोसी परिक्रमा में सुरक्षा इंतजाम होते थे. इस बार प्रशासन उदासीन है. सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं है. अगर कोई घटना हो जाती है तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.

84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता

यह भी पढ़ें- Delhi Violence: मुख्य साजिशकर्ता अंसार सहित 20 गिरफ्तार, शांति बहाली की कोशिशें तेज

उन्होंने रिलीज किए गए वीडियो में कहा कि मुझे लगता है की 84 कोस की परिक्रमा को लेकर प्रशासन का ध्यान नहीं है. पिछले वर्षों में 84 कोस की परिक्रमा के दौरान पीएसी की एक प्लाटून चलती थी. लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता था. इस बार सुरक्षा में कोई भी नहीं दिखा. मांग उठाई है कि परिक्रमार्थीयों की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही पीएसी तैनात करने की मांग भी की है. अभी हम राम भरोसे चल रहे हैं.

अयोध्या: हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद यूपी में सख्ती बढ़ा दी गई है. अयोध्या के संतों द्वारा की जा रही 84 कोसी परिक्रमा में सुरक्षा इंतजाम न होने पर चिंता जताई जा रही है. आषाढ़ मास की प्रतिपदा के मौके पर रविवार से मखौड़ा धाम से 84 कोस की परिक्रमा की शुरुआत हुई. यह परिक्रमा 22 दिनों तक चलेगी. इसमें कई संत और भक्त भाग लेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परिक्रमा आयोजक विश्व हिंदू परिषद के हनुमान मंडल दल के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने सवालिया निशान उठाए हैं. दिल्ली में हुई पत्थरबाजी की घटना का हवाला देते हुए कहा है कि राम नवमी पर भी ऐसे हमले हुए थे. बीते वर्षों तक 84 कोसी परिक्रमा में सुरक्षा इंतजाम होते थे. इस बार प्रशासन उदासीन है. सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं है. अगर कोई घटना हो जाती है तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.

84 कोसी परिक्रमा की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंता

यह भी पढ़ें- Delhi Violence: मुख्य साजिशकर्ता अंसार सहित 20 गिरफ्तार, शांति बहाली की कोशिशें तेज

उन्होंने रिलीज किए गए वीडियो में कहा कि मुझे लगता है की 84 कोस की परिक्रमा को लेकर प्रशासन का ध्यान नहीं है. पिछले वर्षों में 84 कोस की परिक्रमा के दौरान पीएसी की एक प्लाटून चलती थी. लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाता था. इस बार सुरक्षा में कोई भी नहीं दिखा. मांग उठाई है कि परिक्रमार्थीयों की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही पीएसी तैनात करने की मांग भी की है. अभी हम राम भरोसे चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.