गुवाहाटी : असम सरकार की स्कूली शिक्षा को डिजिटाइज़ करने और ऑनलाइन शिक्षा पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की महत्वाकांक्षी योजना में खराब बुनियादी ढांचा बाधा है. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट से पता चला है कि असम के अधिकांश स्कूलों में कंप्यूटर (computer) नहीं हैं. 2019-20 शैक्षणिक वर्ष पर आधारित रिपोर्ट से यह भी पता चला कि असम के केवल 12.7 प्रतिशत स्कूलों में ही कंप्यूटर हैं.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि असम में केवल 5.82 प्रतिशत स्कूलों में ही इंटरनेट की व्यवस्था है. कंप्यूटर वाले 37 प्रतिशत स्कूलों के राष्ट्रीय औसत की तुलना में ये आंकड़े दयनीय हैं.
रिपोर्ट में आगे आंकड़े देते हुए कहा गया है कि हालांकि निजी क्षेत्र के 43 प्रतिशत स्कूलों में कंप्यूटर है, लेकिन केवल 26.46 प्रतिशत निजी स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी है, जिससे ऑनलाइन शिक्षा में मुश्किल होती है.
गौरतलब है कि असम में कुल 65900 स्कूल हैं, जिनमें से 47157 सरकारी स्कूल हैं, 5024 स्कूल सरकारी सहायता प्राप्त हैं. 6155 स्कूल प्राइवेट सेक्टर में हैं और 7000 से अधिक स्कूल अभी तक मान्यता प्राप्त स्कूल नहीं हैं.
पढ़ें- असमिया भाषा में लगे सरकारी होर्डिंग पर स्याही फेंकने को लेकर FIR