चंडीगढ़ : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर कमेंट करना फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा को भारी पड़ सकता है. इस मामले में रणदीप हुड्डा के खिलाफ गुरुवार को हिसार के पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी गई है. शिकायत के जरिए हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई है.
दरअसल, बीते दिनों फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें वो मायावती नाम की महिला पर जोक सुना रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने रणदीप हुड्डा की आलोचना की थी, जिसके बाद अब इसी वीडियो से खफा होकर हिसार के वकील मलकीत सिंह की ओर से हिसार के पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी गई है.
शिकायतकर्ता मलकीत सिंह ने अपनी शिकायत में लिखा कि रणदीप हुड्डा ने एक टॉक शो के दौरान अनुसूचित जाति नेता और बीएसपी प्रमुख मायावती के बारे में अश्लील, आपत्तिजनक, जातिवादी, महिला विरोधी और नस्लवादी टिप्पणी करते हुए एक अंग्रेजी भाषा में जोक सुनाया, जो बेहद अश्लील था. इस वीडियो को सोशल मीडिया और टीवी पर पूरी दुनिया में देखा गया और पूरी दुनिया में मौजूद करोड़ों अनुसूचित जाति के समाज के लोगों की भावनाएं इससे आहत हुई हैं.
पढ़ें - उत्तराखंड : टीकाकरण से महरूम वानरजी जनजाति के लोग
शिकायतकर्ता मलकीत ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अभिनेता के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए. साथ ही उन्हें गिरफ्तार भी किया जाएगा. शिकायतकर्ता ने पुलिस को उस वीडियो की सीडी भी सौंपी है.