ETV Bharat / bharat

सलमान खुर्शीद की किताब काे लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी साधा निशाना, कहा- 'किताब कांग्रेस की जिहादी सोच' - खुर्शीद की किताब' को हिंदुत्व का जवाब

भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हिंदुत्व कांग्रेसियों की समझ से परे का विषय है. उन्होंने खुर्शीद की किताब को कांग्रेस की जिहादी सोच बताया है. उन्होंने सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी को भी लपेटे में लेते हुए उन्हें अधर्मी और दिव्यांगों के कृत्रिम अंगों का भ्रष्टाचार करने वाला बताया. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya), नेशनहुड इन आवर टाइम्स किताब को एमपी में बैन किए जाने के संकेत दिए हैं.

कांग्रेस
कांग्रेस
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 10:20 PM IST

भोपाल : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खुर्शीद की हाल ही में प्रकाशित हुई किताब सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya), नेशनहुड इन आवर टाइम्स में हिंदुत्व को लेकर की गई टिप्पणी से उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन ISIS और बोको हराम से की है. इस किताब को जहां मध्य प्रदेश में बैन करने की तैयारी की जा रही है वहीं भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हिंदुत्व कांग्रेसियों की समझ से परे का विषय है उन्होंने खुर्शीद की किताब को कांग्रेस की जिहादी सोच बताया है.

सलमान खुर्शीद के खिलाफ अयोध्या में केस दर्ज

अपनी किताब (Sunrise Over Ayodhya), नेशनहुड इन आवर टाइम्स मेंं हिंदुत्व के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के खिलाफ अयोध्या (Ayodhya) कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य (Mahant Paramhans Acharya) ने खुर्शीद (Salman Khurshid) के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है. इस किताब के पेज नंबर 113 पर सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे आतंकी संगठन से की है.

आपको बता दें कि आईएसआईएस और बोको हराम दोनों आतंकी संगठन हैं. आईएसआईएस जहां दुनियाभर में खिलाफत कायम करने के लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है वहीं बोको हराम अफ्रीका देशों खासकर नाइजीरिया में ज्यादा सक्रिय है और साल 2009 से लेकर अब तक हजारों लोगों की हत्याएं कर चुका है.

सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने भी मुकदमा दर्ज करने की मांग

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल और विवेक गर्ग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है. वकीलों ने अपनी शिकायत में खुर्शीद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

सलमान खुर्शीद की किताब काे लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी साधा निशाना

कांग्रेसियों की समझ से परे है हिंदुत्व

सलमान खुर्शीद की किताब पर भोपाल की एमपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे विधर्मी हैं. उन्होंने सलमान खुर्शीद की पत्नी को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि उनकी पत्नी जेल में हैं जो दिव्यांगों के कृत्रिम अंग बांटने के मामले के भ्रष्टाचार में लिप्त होकर पहुंची हैं ये उन्हीं के अधर्मी पति हैं. यह लोग भारत की आत्मा आध्यात्मिकता, सनातन धर्म का अपमान करते हैं और असंवैधानिक कार्य करते हैं. ऐसे लोगों को कोर्ट द्वारा दंड अवश्य दिलवाना चाहिए और हम इस दिशा में कोशिश करेंगे.

मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने विक्रांत भूरिया

यूथ कांग्रेस ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने विक्रांत भूरिया ने सलमान खुर्शीद की किताब के कंटेंट को आपत्तिजनक बताया है. उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किए जाने को हम बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हम किसी भी धर्म को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के पक्ष में नहीं है. भारत में यूं तो सबको अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति या धर्म की भावना को ठेस न पहुंचे. उन्होंने यह भी कहा कि खुर्शीद की किताब को प्रदेश में बैन करना या नहीं इसका निर्णय लेने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार स्वतंत्र है.

बुधवार को लॉन्च हुई थी विवादित किताब

सलमान खुर्शीद की इस किताब का विमोचन बुधवार को किया गया था. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पी. चिदंबरम मौजूद थे जिन्होंने इस किताब को लॉन्च किया. इस किताब में सलमान खुर्शीद ने राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट के फैसले की रोशनी में राम, रामायण और हिंदुत्व पर अपनी राय रखी है. किताब में भारत की वर्तमान राजनीति की समीक्षा भी की गई है.

भोपाल : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खुर्शीद की हाल ही में प्रकाशित हुई किताब सनराइज ओवर अयोध्या (Sunrise Over Ayodhya), नेशनहुड इन आवर टाइम्स में हिंदुत्व को लेकर की गई टिप्पणी से उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.

किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन ISIS और बोको हराम से की है. इस किताब को जहां मध्य प्रदेश में बैन करने की तैयारी की जा रही है वहीं भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हिंदुत्व कांग्रेसियों की समझ से परे का विषय है उन्होंने खुर्शीद की किताब को कांग्रेस की जिहादी सोच बताया है.

सलमान खुर्शीद के खिलाफ अयोध्या में केस दर्ज

अपनी किताब (Sunrise Over Ayodhya), नेशनहुड इन आवर टाइम्स मेंं हिंदुत्व के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के खिलाफ अयोध्या (Ayodhya) कोतवाली में केस दर्ज किया गया है. अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य (Mahant Paramhans Acharya) ने खुर्शीद (Salman Khurshid) के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है. इस किताब के पेज नंबर 113 पर सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे आतंकी संगठन से की है.

आपको बता दें कि आईएसआईएस और बोको हराम दोनों आतंकी संगठन हैं. आईएसआईएस जहां दुनियाभर में खिलाफत कायम करने के लिए आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है वहीं बोको हराम अफ्रीका देशों खासकर नाइजीरिया में ज्यादा सक्रिय है और साल 2009 से लेकर अब तक हजारों लोगों की हत्याएं कर चुका है.

सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने भी मुकदमा दर्ज करने की मांग

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल और विवेक गर्ग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है. वकीलों ने अपनी शिकायत में खुर्शीद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

सलमान खुर्शीद की किताब काे लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी साधा निशाना

कांग्रेसियों की समझ से परे है हिंदुत्व

सलमान खुर्शीद की किताब पर भोपाल की एमपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे विधर्मी हैं. उन्होंने सलमान खुर्शीद की पत्नी को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि उनकी पत्नी जेल में हैं जो दिव्यांगों के कृत्रिम अंग बांटने के मामले के भ्रष्टाचार में लिप्त होकर पहुंची हैं ये उन्हीं के अधर्मी पति हैं. यह लोग भारत की आत्मा आध्यात्मिकता, सनातन धर्म का अपमान करते हैं और असंवैधानिक कार्य करते हैं. ऐसे लोगों को कोर्ट द्वारा दंड अवश्य दिलवाना चाहिए और हम इस दिशा में कोशिश करेंगे.

मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने विक्रांत भूरिया

यूथ कांग्रेस ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने विक्रांत भूरिया ने सलमान खुर्शीद की किताब के कंटेंट को आपत्तिजनक बताया है. उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किए जाने को हम बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हम किसी भी धर्म को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के पक्ष में नहीं है. भारत में यूं तो सबको अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति या धर्म की भावना को ठेस न पहुंचे. उन्होंने यह भी कहा कि खुर्शीद की किताब को प्रदेश में बैन करना या नहीं इसका निर्णय लेने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार स्वतंत्र है.

बुधवार को लॉन्च हुई थी विवादित किताब

सलमान खुर्शीद की इस किताब का विमोचन बुधवार को किया गया था. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पी. चिदंबरम मौजूद थे जिन्होंने इस किताब को लॉन्च किया. इस किताब में सलमान खुर्शीद ने राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट के फैसले की रोशनी में राम, रामायण और हिंदुत्व पर अपनी राय रखी है. किताब में भारत की वर्तमान राजनीति की समीक्षा भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.