भोपाल : मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर पर डकैती के आरोप लगने के बाद प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री विजय शाह ने कहा कि पूरे मामले की जांच पीसीसीएफ स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी. जिसके लिए बुधवार को जांच दल महू के लिए रवाना होगा.
मंत्री ऊषा ठाकुर पर डकैती का आरोप
मध्य प्रदेश की वनमंत्री ऊषा ठाकुर पर डकैती के आरोप लगे हैं. दरअसल, महू के बड़गौदा वन क्षेत्र में बिना अनुमति अवैध उत्खनन किया जा रहा था और मुरम खोदकर सड़क बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके बाद वन विभाग के अमले ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त कर ली.
वन विभाग की कार्यवाही के बाद पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर करीब 15 से 20 लोगों के साथ पहुंचीं और जेसीबी समेत जब्त ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर चली गईं. जिसके बाद वन परीक्षेत्र सहायक सुरेश दुबे ने पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर समेत 15 लोगों के खिलाफ डकैती करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए बडगोंदा थाना पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया है.
वनमंत्री ने कही जांच की बात
मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर पर लगे आरोपों के बाद मध्य प्रदेश शासन के वन मंत्री विजय शाह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में एक मंत्री का नाम सामने आ रहा है, लिहाजा इसे गंभीरता से लेते हुए पीसीसीएफ स्तर के अधिकारी से इसकी जांच कराई जाएगी. बताया जा रहा है कि बुधवार को जांच दल महू के लिए रवाना होगा और उसके बाद पूरे मामले की जांच होगी.