रायपुर: कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में राज्यपाल से शिकायत की है. उन्होंने राज्यपाल अनुसुइया उइके से इस मामले की आयकर, ईडी और उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है. आरपी सिंह ने आरोप लगाया कि रमन सिंह ने भ्रष्टाचार से संपत्ति अर्जित की है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
पनामा पेपर लीक मामले का भी किया जिक्र
राज्यपाल को सौंपे गए शिकायत पत्र में जहां आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग की गई है तो वहीं पनामा पेपर लीक मामले का भी जिक्र किया गया है. इस पनामा प्रकरण में जिस अभिषाक सिंह के नाम का उल्लेख हुआ है. उसमें पिता का नाम डॉ. रमन सिंह और पता उनके गृहग्राम का दिया हुआ है. जिसके आधार पर उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिषेक सिंह ही अभिषाक सिंह हैं.
'शपथ पत्र में गलत जानकारी'
शिकायत पत्र में कांग्रेस प्रवक्ता ने निर्वाचन के दौरान भरे गए शपथ पत्र को लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बात का उल्लेख किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग को नामांकन दाखिले के समय गलत जानकारी दी है. उन्होंने अपनी आय निर्वाचन आयोग के समक्ष जान बूझकर गलत बताई है.
पढ़ें- रूस से स्पुतनिक-V की पहली खेप भारत पहुंची
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की शिकायत पर इस मामले की जांच के लिए पीएमओ से फाइल मुख्य सचिव को तलब की गई थी.