ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह की शिकायत राज्यपाल से की - complaint against former cm raman singh to governor in disproportionate assets case

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. अब कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने उनपर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगाए हैं. उन्होंने इसकी शिकायत राज्यपाल अनुसुइया उइके से की है.

रमन सिंह  आरपी सिंह
रमन सिंह आरपी सिंह
author img

By

Published : May 1, 2021, 6:01 PM IST

रायपुर: कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में राज्यपाल से शिकायत की है. उन्होंने राज्यपाल अनुसुइया उइके से इस मामले की आयकर, ईडी और उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है. आरपी सिंह ने आरोप लगाया कि रमन सिंह ने भ्रष्टाचार से संपत्ति अर्जित की है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

पनामा पेपर लीक मामले का भी किया जिक्र

कांग्रेस ने रमन सिंह की शिकायत राज्यपाल से की

राज्यपाल को सौंपे गए शिकायत पत्र में जहां आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग की गई है तो वहीं पनामा पेपर लीक मामले का भी जिक्र किया गया है. इस पनामा प्रकरण में जिस अभिषाक सिंह के नाम का उल्लेख हुआ है. उसमें पिता का नाम डॉ. रमन सिंह और पता उनके गृहग्राम का दिया हुआ है. जिसके आधार पर उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिषेक सिंह ही अभिषाक सिंह हैं.

'शपथ पत्र में गलत जानकारी'

शिकायत पत्र में कांग्रेस प्रवक्ता ने निर्वाचन के दौरान भरे गए शपथ पत्र को लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बात का उल्लेख किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग को नामांकन दाखिले के समय गलत जानकारी दी है. उन्होंने अपनी आय निर्वाचन आयोग के समक्ष जान बूझकर गलत बताई है.

पढ़ें- रूस से स्पुतनिक-V की पहली खेप भारत पहुंची

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की शिकायत पर इस मामले की जांच के लिए पीएमओ से फाइल मुख्य सचिव को तलब की गई थी.

रायपुर: कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में राज्यपाल से शिकायत की है. उन्होंने राज्यपाल अनुसुइया उइके से इस मामले की आयकर, ईडी और उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है. आरपी सिंह ने आरोप लगाया कि रमन सिंह ने भ्रष्टाचार से संपत्ति अर्जित की है. जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

पनामा पेपर लीक मामले का भी किया जिक्र

कांग्रेस ने रमन सिंह की शिकायत राज्यपाल से की

राज्यपाल को सौंपे गए शिकायत पत्र में जहां आर्थिक अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग की गई है तो वहीं पनामा पेपर लीक मामले का भी जिक्र किया गया है. इस पनामा प्रकरण में जिस अभिषाक सिंह के नाम का उल्लेख हुआ है. उसमें पिता का नाम डॉ. रमन सिंह और पता उनके गृहग्राम का दिया हुआ है. जिसके आधार पर उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिषेक सिंह ही अभिषाक सिंह हैं.

'शपथ पत्र में गलत जानकारी'

शिकायत पत्र में कांग्रेस प्रवक्ता ने निर्वाचन के दौरान भरे गए शपथ पत्र को लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बात का उल्लेख किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग को नामांकन दाखिले के समय गलत जानकारी दी है. उन्होंने अपनी आय निर्वाचन आयोग के समक्ष जान बूझकर गलत बताई है.

पढ़ें- रूस से स्पुतनिक-V की पहली खेप भारत पहुंची

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की शिकायत पर इस मामले की जांच के लिए पीएमओ से फाइल मुख्य सचिव को तलब की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.