ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : यौन उत्पीड़न को लेकर भाजपा के राज्य महासचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग - bjp leader misbehaved party workers

तमिलनाडु की पूर्व सांसद और भाजपा नेता के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न को लेकर उनके पति ने बीजेपी के राज्य महासचिव पोन बालगणपति (BJP State General Secretary Pon Balaganapathy) के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस में शिकायत की है.

TamilNadu Police
तमिलनाडु पुलिस
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 6:51 PM IST

थूथुकुडी (तमिलनाडु) : पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता के साथ एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने को लेकर भाजपा के राज्य महासचिव पोन बालगणपति (BJP State General Secretary Pon Balaganapathy) के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की शिकायत की गई है.

इस बारे में बताया जाता है कि 11 सितंबर को दलित नेता और स्वतंत्रता सेनानी इम्मानुएल सेकरन की 65वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर कई राजनीतिक नेताओं ने रामनाथपुरम जिले में उनके स्मारक परमकुडी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बताया जाता है कि उस समय राज्य के महासचिव पोन बालगणपति पर पूर्व सांसद के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसी क्रम में पूर्व सांसद के पति ने थूथुकुडी के एसपी बालाजी सरवनन को मेल के जरिए बालगणपति के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत की है.

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार भीड़ में उनसे धक्कामुक्की होती है और भाजपा के राज्य महासचिव पोन बालगणपति, महिला नेता की साड़ी को इस भीड़ में पकड़े हुए देखा जा सकता है, जब वह इसे खींचने की कोशिश करती हैं.

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु भाजपा की नेता शशिकला पुष्पा के साथ दुर्व्यवहार, देखें वीडियो

थूथुकुडी (तमिलनाडु) : पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता के साथ एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने को लेकर भाजपा के राज्य महासचिव पोन बालगणपति (BJP State General Secretary Pon Balaganapathy) के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की शिकायत की गई है.

इस बारे में बताया जाता है कि 11 सितंबर को दलित नेता और स्वतंत्रता सेनानी इम्मानुएल सेकरन की 65वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर कई राजनीतिक नेताओं ने रामनाथपुरम जिले में उनके स्मारक परमकुडी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बताया जाता है कि उस समय राज्य के महासचिव पोन बालगणपति पर पूर्व सांसद के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसी क्रम में पूर्व सांसद के पति ने थूथुकुडी के एसपी बालाजी सरवनन को मेल के जरिए बालगणपति के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत की है.

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देखा जा सकता है कि किस प्रकार भीड़ में उनसे धक्कामुक्की होती है और भाजपा के राज्य महासचिव पोन बालगणपति, महिला नेता की साड़ी को इस भीड़ में पकड़े हुए देखा जा सकता है, जब वह इसे खींचने की कोशिश करती हैं.

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु भाजपा की नेता शशिकला पुष्पा के साथ दुर्व्यवहार, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.