गोड्डाः अडानी पावर प्लांट में काम कर रहे 70 मजदूरों ने बकाया मेहनताना मांगा तो कंपनी ने उन्हें काम से निकाल दिया. जिला में सिकटिया स्थित अडानी पावर प्लांट के अंदर काम कर रहे 70 मजदूरों को बिना कारण बताए हटा दिया गया है. साथ ही उनका बकाया ढाई महीने का वेतन भी नहीं दिया गया है. इससे त्रस्त होकर मजदूर गोड्डा एसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हैं.
मजदूरों का कहना है कि उन्होंने अपने ढाई माह का बकाया मेहनताना मांगा. क्योंकि उन्हें रहने खाने में मुश्किल हो रहा था. घर के किराये के साथ ही दुकानदार अब उधार नहीं दे रहे थे. मजबूरन वो अपना बकाया मांगने गए तो उन्हें पहले कहा गया कि सब मजदूरों को काम से हटा दिया गया है. इससे पहले जब भी बकाया मांगा गया तो पहले डेट पर डेट मिल रही थी. अब पावर प्लांट के सुरक्षाकर्मी द्वारा गाली गलौज कर भगा दिया गया. ऐसे में ये मजदूर न्याय के लिए एसपी के द्वार पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु की फैक्ट्री में कर्मचारी की मौत, साथी कर्मचारियों ने किया हंगामा
अडानी पावर प्लांट में पेटी कॉन्ट्रैक्टर के अंदर काम कर रहे मजदूरों की ये शिकायत आम है. मजदूर इसे लेकर आवाज भी बुलंद करते रहे हैं. अपने घरों से सैकड़ों मील दूर उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और झारखंड के कई जगहों से आकर मजदूर यहां दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. जिसमें पेटी कॉन्ट्रैक्टर अपने अंदर छोटे- छोटे एजेंसी से काम करवाते हैं और फिर इनकी प्रताड़ना शुरू होती है. कंपनी से निकाले गए सारे 70 मजदूर अलग-अलग राज्यों के हैं. ये देखना होगा कि एसपी से शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है.