नयी दिल्ली: दिल्ली में कारों, एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें बढ़ सकती हैं क्योंकि परिवहन विभाग ने कुछ श्रेणियों के वाहनों के रोड टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. उन्होंने दावा किया कि विशेष श्रेणी के वाहनों पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने वित्त विभाग को भेजा है. दिल्ली में निजी वाहनों पर रोड टैक्स वर्तमान में ईंधन के प्रकार और मूल्य सीमा के आधार पर 12.5 प्रतिशत तक है. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्रालय ने अपने वार्षिक बजट 2022-23 में विभिन्न करों और शुल्क से लगभग 2,000 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य रखा है.
बता दें कि दिल्ली में ऑटो व टैक्सी एसोसिएशन दो दिवसीय हड़ताल पर है उनकी मांग है कि दिल्ली सरकार उनका किराया बढ़ाए और 35 रुपये प्रति किलो की दर से सीएनजी पर सब्सिडी दे. उसी को ध्यान में रखते हुए वे कल से अर्थात 18 अप्रैल से हड़ताल पर चले गए हैं. यदि सरकार कॉमर्शियल वाहनों पर रोड़ टैक्स बढ़ाती है तो कामर्शियल वाहन अपने किराया दरों में बढ़ोतरी करेगी और लोगो व व्यवसायी को अपने माल की ढुलाई पर ज्यादा पैसा अदा करना होगा और व्यापारी अपने लागत में हुई बढ़ोतरी को अपने ग्राहकों को पास करेगें जिससे लोगों का रोजाना खर्चे में बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में ऑटो-टैक्सी दाे दिवसीय हड़ताल पर
पीटीआई