ETV Bharat / bharat

महेंद्रन के आरोपों पर कमल हासन बोले- 'गद्दार के लिए कोई जगह नहीं' - एमएनएम पार्टी

मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हसन ने हाल ही में पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले आर. महेंद्रन के आरोपों पर पलटवार किया है. कमल हासन ने ट्वीट कर महेंद्रन को गद्दार बताया और पार्टी से बर्खास्त कर दिया है.

मक्कल निधि मय्यम
मक्कल निधि मय्यम
author img

By

Published : May 7, 2021, 1:44 PM IST

Updated : May 7, 2021, 2:07 PM IST

हैदराबाद : मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हसन ने हाल ही में पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले आर. महेंद्रन के आरोपों पर पलटवार किया है. कमल हासन ने ट्वीट कर महेंद्रन को गद्दार बताया और कहा कि उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है.

कमल ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'एक बेईमान ने खुद को एमएनएम से अलग कर लिया. हर कोई जानता है कि पार्टी के दरवाजे हमेशा अक्षम और बेईमान व्यक्तियों को छोड़ने के लिए खुले रहते हैं. हम उन कायरों पर गौर नहीं करते जो विफलताओं को देखकर मैदान छोड़कर भाग जाते हैं.'

मक्कल निधि मय्यम
मक्कल निधि मय्यम

बता दें, आर. महेंद्रन ने हार के बाद कमल हासन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई सवाल खड़े किए थे. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी की हार के लिए पार्टी अध्यक्ष कमल हासन खुद जिम्मेदार हैं, उन्हें पार्टी चलाने की समझ नहीं है.

इसे भी पढ़ें : एमके स्टालिन पहली बार बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

महेंद्रन ने पार्टी के भीतर लोकतंत्र की भारी कमी का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था. महेंद्रन के अलावा एम मुरुगनंथम, सीके कुमारावेल, एजी मौर्य और उमादेवी समेत सात नेताओं ने त्यागपत्र दिया था. महेंद्रन कोयम्बटूर में सिंगनल्लूर सीट से पार्टी उम्मीदवार थे लेकिन वह चुनाव हार गए.

हैदराबाद : मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हसन ने हाल ही में पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले आर. महेंद्रन के आरोपों पर पलटवार किया है. कमल हासन ने ट्वीट कर महेंद्रन को गद्दार बताया और कहा कि उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है.

कमल ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'एक बेईमान ने खुद को एमएनएम से अलग कर लिया. हर कोई जानता है कि पार्टी के दरवाजे हमेशा अक्षम और बेईमान व्यक्तियों को छोड़ने के लिए खुले रहते हैं. हम उन कायरों पर गौर नहीं करते जो विफलताओं को देखकर मैदान छोड़कर भाग जाते हैं.'

मक्कल निधि मय्यम
मक्कल निधि मय्यम

बता दें, आर. महेंद्रन ने हार के बाद कमल हासन और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई सवाल खड़े किए थे. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी की हार के लिए पार्टी अध्यक्ष कमल हासन खुद जिम्मेदार हैं, उन्हें पार्टी चलाने की समझ नहीं है.

इसे भी पढ़ें : एमके स्टालिन पहली बार बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

महेंद्रन ने पार्टी के भीतर लोकतंत्र की भारी कमी का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक में पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था. महेंद्रन के अलावा एम मुरुगनंथम, सीके कुमारावेल, एजी मौर्य और उमादेवी समेत सात नेताओं ने त्यागपत्र दिया था. महेंद्रन कोयम्बटूर में सिंगनल्लूर सीट से पार्टी उम्मीदवार थे लेकिन वह चुनाव हार गए.

Last Updated : May 7, 2021, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.