ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: मरीजों की सेवा के लिए डॉक्टरों ने लिया महत्वपूर्ण फैसला, पढ़ें खबर - उरण कोविड सेंटर में मुफ्त सेवाएं

डॉक्टरों की एक संस्था यूरेन मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकारी कोविंड सेंटर में रोगियों को मुफ्त सेवाएं देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इससे उरण तालुका के मरीजों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और बड़े शहरों में अस्पतालों में जाने वाले रोगियों की संख्या में कमी आएगी.

commendable initiative in the raigad district
उरण कोविड सेंटर में मुफ्त सेवाएं
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:43 PM IST

रायगढ़: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जहां विदेशों से मदद मिल रही है, वहीं, देश में भी लोग मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़ से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बता दें, यहां 30 प्राइवेट डॉक्टरों ने लोगों की मदद के लिए रायगढ़ के उरण कोविड सेंटर में मुफ्त सेवाएं देने की घोषणा की है.

डॉक्टरों की एक संस्था यूरेन मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकारी कोविंड सेंटर में रोगियों को मुफ्त सेवाएं देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इससे उरण तालुका के मरीजों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और बड़े शहरों में अस्पतालों में जाने वाले रोगियों की संख्या में कमी आएगी. सेंटर में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की संख्या कम और रोगी की देखभाल में आ रही परेशानियों को देखते हुए निजी चिकित्सक संघ ने यह निर्णय लिया है.

तीन शिफ्टों में काम करेंगे तीस डॉक्टर

कोरोना महामारी को देखते हुए रोगियों को पर्याप्त देखभाल नहीं मिल रही है और कई मरीजों को सुविधाओं की कमी के चलते जान भी गंवानी पड़ी. सरकारी कोविड हेल्थ केयर सेंटर संक्रमितों से भरा हुआ है और मरीजों को बेड मिलना मुश्किल हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने यह तय किया है कि तीस डॉक्टर तीन शिफ्टों में काम करेंगे. बता दें. ऐसा ही कुछ नजारा उरण तालुका के कोविड सेंटर में देखा गया, जहां मरीजों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

इन कोविड हेल्थ केयर सेंटर में मरीजों की उचित देखभाल के साथ-साथ ये डॉक्टर यह प्रयास भी करेंगे कि यहां भर्ती मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ्य किया जाए. ऐसी व्यवस्था के लिए 30 चिकित्सक तीन शिफ्टों में काम करेंगे. वहीं, चिकित्सा अधीक्षक ने इस फैसले का स्वागत किया.

रायगढ़: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में जहां विदेशों से मदद मिल रही है, वहीं, देश में भी लोग मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़ से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बता दें, यहां 30 प्राइवेट डॉक्टरों ने लोगों की मदद के लिए रायगढ़ के उरण कोविड सेंटर में मुफ्त सेवाएं देने की घोषणा की है.

डॉक्टरों की एक संस्था यूरेन मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकारी कोविंड सेंटर में रोगियों को मुफ्त सेवाएं देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इससे उरण तालुका के मरीजों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और बड़े शहरों में अस्पतालों में जाने वाले रोगियों की संख्या में कमी आएगी. सेंटर में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की संख्या कम और रोगी की देखभाल में आ रही परेशानियों को देखते हुए निजी चिकित्सक संघ ने यह निर्णय लिया है.

तीन शिफ्टों में काम करेंगे तीस डॉक्टर

कोरोना महामारी को देखते हुए रोगियों को पर्याप्त देखभाल नहीं मिल रही है और कई मरीजों को सुविधाओं की कमी के चलते जान भी गंवानी पड़ी. सरकारी कोविड हेल्थ केयर सेंटर संक्रमितों से भरा हुआ है और मरीजों को बेड मिलना मुश्किल हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने यह तय किया है कि तीस डॉक्टर तीन शिफ्टों में काम करेंगे. बता दें. ऐसा ही कुछ नजारा उरण तालुका के कोविड सेंटर में देखा गया, जहां मरीजों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

इन कोविड हेल्थ केयर सेंटर में मरीजों की उचित देखभाल के साथ-साथ ये डॉक्टर यह प्रयास भी करेंगे कि यहां भर्ती मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ्य किया जाए. ऐसी व्यवस्था के लिए 30 चिकित्सक तीन शिफ्टों में काम करेंगे. वहीं, चिकित्सा अधीक्षक ने इस फैसले का स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.